दस्तावेज प्राप्त बच्चों का दो दिनों के अंदर अपार कार्ड बनाने का निर्देश
डीएम मिथिलेश मिश्रा एवं शिक्षा विभाग की टीम द्वारा तीन चरणों में ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया.
लखीसराय. शिक्षा विभाग के पांच योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करने को लेकर सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्रा एवं शिक्षा विभाग की टीम द्वारा तीन चरणों में ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया. जबकि सभी विद्यालयों में अपार दिवस को लेकर अभिभावकों, शिक्षकों के सहयोग से अपार कार्ड निर्माण तेजी से संपादित करने का कार्य किया गया. डीएम कार्यालय कक्ष से चल रही ऑनलाइन समीक्षा के दौरान शिक्षकों से जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति अपलोड करने, आधार कार्ड निर्माण में हो रही असुविधा को लेकर चर्चा कर उनके समाधान को लेकर सुझाव दिया गया. जबकि पोर्टल पर अपलोडेड बच्चों के माता-पिता एवं आधार कार्ड के आधार पर हर हाल में उन बच्चों का दो दिनों के अंदर अपार का निर्माण करने को लेकर निर्देशित किया गया, अन्यथा विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किये जाने की भी बात कही गयी है. यह सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों तरह के विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य पर लागू होता है. ऑनलाइन समीक्षा के दौरान डीईओ यदुवंश राम, समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ कुमारी दीप्ति, संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान, प्रोगामर प्रियंका कुमारी ऑनलाइन जुड़े रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है