पूर्णिया. स्थानीय डॉन बॉस्को विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भव्य कार्यक्रम के साथ आज समारोह का उद्घाटन किया जाएगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी सह आयोजन समिति के सदस्य अरुण कुमार यादव ने बताया कि खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिया धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप फ्रांसिस तिर्की, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सह आयुक्त के सचिव शाहिद परवेज, विद्यालय प्रबंधक फादर सुमन कुजूर केशरी एवं कटिहार डॉन बॉस्को के प्राचार्य फादर डेनिश मुर्मू शिरकत करेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष फादर एलेक्जेंडर टोपनो, उपाध्यक्ष फादर जॉय, फादर जॉर्ज,एवं प्राचार्य फादर अमल आनंद राज बनाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि खेल महोत्सव की सफलता हेतु बनायी गयी समिति में खेल प्रशिक्षक असीम लकड़ा, अभिषेक छेत्री, विजय दहल, विशेक थापा, स्पंदन वैद्य एवं मिस वेलेंटीना एवं मिस दुर्गा को शामिल किया गया है तथा खेलकूद समारोह का अभिलेख संसाधन संरक्षक (रिकॉर्डर) लेखापाल शबनम सांगा को बनाया गया है. फोटो. 6 पूर्णिया 9- विद्यालय में वार्षिक खेलकूद महोत्सव के लिए तैयारी पूरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है