PU Student Union Election: ‘दिशा’ संगठन के छात्रों का आरोप ABVP ने की उनके साथ मारपीट, कई पहुंचे PMCH
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का माहौल अब दिखने लगा है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. वहीं, इस छात्र संगठन 'दिशा' ने एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाया. उनको आरोप है कि बीएन कॉलेज में 'दिशा' संगठन के कार्यकर्ताओं को 'एबीवीपी के छात्रों ने पिटाई की है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2022-11-14-at-2.55.41-PM-1024x768.jpeg)
पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है. वैसे- वैसे सरगर्मी तेज हो गई है. इस दौरान प्रत्याशी अपने प्रचार के साथ- साथ आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. वहीं, छात्र संगठन ‘दिशा’ ने एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनको आरोप है कि बीएन कॉलेज में ‘दिशा’ संगठन के कार्यकर्ताओं को ‘एबीवीपी के छात्रों ने पिटाई की है. जिससे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कई अस्पताल में भी भर्ती हैं.
‘दिशा’ के कार्यकर्ताओं के साथ हुई है पिटाई- वारुणिमा
छात्र संगठन ‘दिशा’ की सदस्य वारुणिमा ने कहा कि जनरल सेक्रेटरी पद के लिए हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. इसको लेकर हमारे प्रत्याशी बीएन कॉलेज में प्रचार- प्रसार करने गए थे. इस दौरान एबीवीपी के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इसके साथ ही लाठियों से भी पिटाई की. 30 से 40 की संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता थे. इससे हमारे संगठन के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कई अस्पताल में भर्ती भी हैं. इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है. इस घटना को लेकर हमलोग प्राथमिकी भी दर्ज कराएंगे.
‘बड़े संगठन को है बड़े- बड़े नेता का समर्थन’
इसके साथ ही वारुणिमा ने कालेज कैंपेस की व्यवस्था और चुनाव को लेकर भी कई सवाल उठाई. उन्होंने कहा कि इस छात्र चुनाव में जितने भी बड़े दल चुनाव लड़ रहे हैं. सभी को किसी न किसी बड़े नेता का समर्थन है. इस वजह से इन संगठन के लोग कैंपेस ऐसे दल के कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते हैं. कैंपेस में छेड़खानी की घटना होती रहती है. इनके विकल्प में हम लोग ( दिशा ) चुनाव लड़े रहे हैं. कैंपेस में कई समस्याएं हैं जैसे की एक ही शिक्षक कई विषय पढ़ा रहे हैं. शिक्षकों की बहुत कमी है. विश्वविद्यालय के तरफ से कई सेल हैं लेकिन कोई भी सक्रिय नहीं है. इसके अलावा महिला सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है. इन सभी मुद्दों के साथ हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं.