लाइव अपडेट
छात्रसंघ के पांच में चार पदों पर जदयू का कब्जा
अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन चुनाव जीत गए हैं. आनंद 1193 वोट से चुनाव जीते हैं. आनंद मोहन को 3710 और शाश्वत शेखर को 2517 वोट मिले. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद छात्र जदयू के विक्रमादित्य सिंह 1329 वोट से जीते. विक्रमादित्य को 4055 वोट व प्रतिभा को 2726 वोट मिलें. संयुक्त सचिव पद पर छात्र जदयू की संध्या कुमारी 2062 वोट से जीती. संध्या को 4787 वोट मिले और एबीवीपी के रवि करण को 2725 वोट प्राप्त हुआ. कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के रविकांत 964 वोट से जीते. रविकांत को 4006 वोट व एबीवीपी के वैभव को 3042 वोट प्राप्त हुए. महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल चुनाव जीते हैं.
ABVP के विपुल बने छात्रसंघ के महासचिव
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/6967d373-035c-4825-bf0b-b1b6c5343082/WhatsApp_Image_2022_11_20_at_03_35_03.jpeg)
छात्र संघ चुनाव में जदयू का दबदबा
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए हुए चुनाव के तकरीबन सभी पदों के परिणाम आ गए हैं. सिर्फ अध्यक्ष पद का परिणाम सामने नहीं आया है. जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार जदयू ने सभी चार पदों (अध्यक्ष पद की घोषणा होनी अभी बाकी है) पर चुनाव जीत गई है. यह संभवतः पहली बार हुआ है जब किसी राजनीतिक दल को ऐसी सफलता मिली है. महासचिव के पद पर ABVP के विपुल को सफलता मिली है. संयुक्त सचिव पद पर छात्र जदयू की संध्या कुमारी चुनाव जीती है. संध्या को 4787 वोट मिले थे जबकि Abvp के संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी रवि करण को 2725 वोट मिले थे.
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/a6e7c3ea-b03e-42dc-952a-1014afe4860e/WhatsApp_Image_2022_11_20_at_03_25_40.jpeg)
काउंसलर पद के लिए ये जीते
बीएन कॉलेज (तीन पद)- जितेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, शिवम कुमार
पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज (एक पद)- शालू (निर्विरोध)
पटना लॉ कॉलेज (एक पद)- मृत्युंजय कुमार (निर्विरोध)
पटना ट्रेनिंग कॉलेज (एक पद)- राज किशोर (निर्विरोध)
कला एवं शिल्प महाविद्यालय (एक पद)- जीतू कुमार
सोशल साइंस संकाय (दो पद)- धीरज कुमार, अंशुमाली कुमार मिश्रा
मगध महिला कॉलेज (तीन पद)- माहिरा फातमा, प्रियंका कुमारी, ट्विंकल कुमारी
पटना कॉलेज (दो पद)- सलोनी सिंह, नीतीश कुमार
पटना साइंस कॉलेज (दो पद)- लक्ष्मण श्री, अमन कुमार
वाणिज्य महाविद्यालय (दो पद)- हर्षवर्द्धन, शिवम नयन
कामर्स, शिक्षा और ला संकाय (एक पद)- आदित्य आलोक
मानिवकी संकाय (एक पद)- अंकित कुमार
विकान संकाय (दो पद)- संजीव कुमार
Patna University के VC की गाड़ी पर हमला
तीसरे राउंड की गिनती चल रही है. दूसरे राउंड के रुझान के बाद पीछे रहने वाले दलों के समर्थकों ने हंगामा किया. आर्ट्स कॉलेज से उत्तरी मंदिरी के पास जाप समर्थक हंगामा कर रहे हैं तो बीआईए के पास आइसा के कार्यकर्ता पीयू के कुलपति के जाने के बाद नारेबाजी करते दिखे. दक्षिण की ओर तारामंडल के पास भी पीछे रहने वाले दल के समर्थक हंगामा कर रहे हैं.
Tweet
अध्यक्ष पद समेत चार सीटों पर छात्र जदयू की जीत लगभग तय
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिए अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन की जीत लगभग तय है. छात्र जदयू के आनंद मोहन एनएसयूआइ-एआइएसएफ के शास्वत शेखर से आगे हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर राजद समर्थित उम्मीदवार साकेत तीसरे स्थान पर है. उपाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के विक्रमादित्य सिंह आगे हैं. दूसरे नंबर पर प्रतिभा है. वहीं, संयुक्त सचिव पर छात्र जदयू की संध्या कुमारी की जीत भी लगभग तय मानी जा रही है. वहीं, महासचिव के पद पर जाप की समर्थित उम्मीदवार सोनी आगे चल रहे थे. लेकिन ABVP की बिपुल ने उन्हें पीछे कर अब आगे निकल गई हैं.
सेकेंड राउंड की गिनती पूरी, चारों पद पर JDU का दबदबा
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव का मतदना जारी है. सेकेंड राउंड की गिनती पूरी होने के बाद चारों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी ने अपनी बढ़त बना ली है. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक वोटिंग के बाद शाम चार बजे से पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना की जा रही है.
अध्यक्ष- आनंद मोहन
उपाध्यक्ष- विक्रम आदित्य
महासचिव- संध्या
कोषाध्यक्ष - रविकांत
पुलिस का लाठीचार्ज
गोली और बम विस्फोट के बीच पटना के जवानों ने लाठीचार्ज किया है. कहा जा रहा है कि पुलिस बल प्रयोग कर हंगाम कर रहे छात्रों को शांत तो कर दिया है. लेकिन अभी भी छात्रों का हंगामा जारी है. वे रुक रुक कर गोली और बम विस्फोट कर रहे हैं. छात्रों के बवाल को देखते हुए पटना पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया है.
काउंटिंग स्थल के पास बमबाजी और फायरिंग
काउंटिंग स्थल के पास से एक बड़ी खबर है कि बड़ी यहां पर कुछ उपद्रिवयों ने हवा में कई राउंड फायरिंग किया है और बम भी फोड़े हैं. इसमें एक युवक के जख्मी होने की सूचना है. उपद्रिवयों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की है. कहा जा रहा है युवकों ने पुलिस को भी अपना निशाना बनाया है.
Tweet
अध्यक्ष पद के लिए दूसरे राउंड की काउंटिंग जारी
दूसरे राउंड की काउंटिंग में भी NSUI के शाश्वत शेखर आगे चल रहे हैं. शाश्वत शेखर अभी फिलहाल 35 मतों से आगे चल रहे हैं. NSUI छात्र नेता को जदयू के आनंद मोहन कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच फिलहाल कड़ी टक्कर चल रही है.
मतगणना स्थल पर पहुंचे SSP
पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों मतगणना स्थल पर पहुंचे. काउंटिंग का जायजा लेने के बाद एसएसपी ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने फायरिंग मामले को लेकर कहा कि घटना कॉलेज कैंपस से बाहर हुई है. मनचलों ने वारदात को अंजाम दिया है.
पत्रकारों के साथ मारपीट को लेकर बोले एसएसपी
वहीं, पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर एसएसपी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. लेकिन अभी तक किसी पत्रकार ने शिकायत नहीं की है. आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पहले राउंड में अध्यक्ष पद के लिए NSUI के शाश्वत शेखर आगे
पटना विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. अध्यक्ष पद के लिए पहले राउंड के तहत मतों के गिनती जारी है. पहले राउंड में एनएसयूआई के शाश्वत शेखर 100 मतों से आगे चल रहे हैं. 51 में से कुल 17 मत पेटियों को खोला गया है.
पटना के चंद्रशेखर सिंह मतगणना स्थल पहुंचे
आर्ट्स कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का मतगणना जारी है. इन सब के बीच पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह मतगणना स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने हो रही काउंटिंग का जायजा लिया. डीएम ने छात्रों से संयमित रहने की अपील भी की है.
पुलिस ने गोलीबारी की घटना से किया इनकार
पटना छात्र संघ चुनाव के दौरान पटेल और जैक्सन छात्रावास के कथित छात्रों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. अब इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि फायरिंग नहीं हुई है. पटाखा छोड़ा गया था. संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
मतगणना स्थल पर उमड़ी छात्रों की भीड़
पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतों की गिनती शुरू हो गयी है. ABVP, NSUI, JDU और RJD प्रत्याशियों की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स को खोला गया. वोटिंग स्थल के बाहर छात्रों की भारी भीड़ उमड़ी. पुलिस ने छात्रों को बैरिकेडिंग से बाहर रहने को कहा. जिसके बाद कुछ छात्रों ने हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. हालंकि पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़कर मतगणना स्थल से दूर भगा दिया.
मतों की गिनती हुई शुरू
पटना आर्ट्स कॉलेज में सभी पदों के लिए मतों की गिनती शुरू हो गयी है. प्रत्याशियों के रिप्रेजेंटेटिव की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स को खोला गया. सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए मतों की गिनती की जाएगी.
थोड़ी देर में काउंटिंग होगी शुरू
पटना छात्र संघ चुनाव की काउंटिंग अब थोड़ी देर में शुरू होगी. सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए काउंटिंग की जाएगी. अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी आर्ट्स कॉलेज पहुंच चुके हैं.
इन कॉलेज में इतना रहा मत प्रतिशत
पटना विमेंस कॉलेज- 68.75%, कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट- 81.9%, मगध महिला कॉलेज- 58.9%, विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज - 68.3%, बी.एन कॉलेज - 45.54%, पटना ट्रेनिंग कॉलेज 50.5%, वाणिज्य महाविद्यालय- 42.03%, पटना कॉलेज- 50.8%, पटना लॉ कॉलेज 32.29%, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड लॉ-43.3%, फैकल्टी ऑफ साइंस 48%, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस- 46.41%, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज- 48.63%, पटना साइंस कॉलेज- 58.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ABVP के संजीव काउंसिल मेंबर के लिए निर्वाचित
छात्र संघ के 31 पदों के लिए कुल 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ. मतों की गिनती जारी है. ABVP ने जीत के साथ की शुरुआत की है. छात्र नेता संजीव स्नात्तकोत्तर साइंस काउंसिल मेंबर के लिए निर्वाचित हुए.
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव खत्म, 54.53 फीसदी वोटिंग
पटना विवि में शनिवार को छात्र संघ के 31 पदों के लिए मतदान हुआ. इसके लिए कुल 51 बूथों पर छात्रों ने वोट किये. कुल 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ. पटना विमेंस क़ॉलेज में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं. यहां कुल 68. 75 फीसदी वोटिंग हुई है.
छात्र संघ चुनाव में मतदान के दौरान हुई गोलीबारी में छात्र नेता गौतम आनंद हुए घायल
पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में हो रहे छात्रसंघ चुनाव में मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा गोली चलाई गई. जिसमें छात्र नेता गौतम आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्र नेता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
छात्र संघ चुनाव का मतगणना शुरू
वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब मतगणना शुरू हो गयी है. मतों की गिनती आर्ट्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. आर्ट्स कॉलेज से काउंसलर पद पर जीतू राज के जीत गये हैं. आज देर रात तक चुनाव के नीतीजे आ जाएंगे.
सेचुनाव समाप्त...मतगणना की तैयारियां शुरू
छात्र संघ चुनाव की वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब मतगणना कि तैयारियां की जा रही है. मतों की गिनती आर्ट्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. देर रात तक चुनाव के नीतीजे आएंगे.
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b718919a-0643-4854-adfa-35dddd6f0de3/Untitled.jpg)
सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया खत्म ,4:00 से शुरू होगी मतगणना ,पटना के आर्टस् कॉलेज में की जाएगी मतगणना
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की वोटिंग की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगी. मतों की गिनती पटना के आर्ट्स कॉलेज में होगी. बता दें कि मतदान स्थल की 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगा. इस क्षेत्र में गाड़ी लेकर जाना व पांच व्यक्ति से अधिक का एक साथ होना प्रतिबंधित होगा. इसके अलावे मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/78954bc6-d7de-47bf-b5ce-4e011a06f0cd/Untitled.jpg)
चुनाव के दौरान फायरिंग
PU Student Union Election का मतदान खत्म होने से पहले पटना कॉलेज के पास जैक्सन हॉस्टल के सामने दो गुट आपस में भिड़ गए. कहा जा रहा है कि दोनों ओर से पांच राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है. हंगाम कर रहे छात्रों ने पुलिस के सामने ही पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाया है. पुलिस के सामने ही हंगामा कर रहे छात्रों ने प्रभात खबर के पत्रकार मधुरेश के पॉकेट से मोबाइल फोन छिनकर तोड़ दिया वहीं प्रभात खबर के फोटोग्राफर सरोज का कैमरा तोड़ दिया है.
पटना वाणिज्य कॉलेज में बोगस वोटिंग पर बवाल
पटना वाणिज्य कॉलेज में वोटिंग के सवाल पर बवाल शुरू हो गया है. मामले की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.
1 बजे तक कहां कितना वोट हुआ
पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 85 वोट, 63 प्रतिशत तक हुआ मतदान
पटना वीमेंस कॉलेज में 45 प्रतिशत तक हुआ मतदान
मगध महिला कॉलेज में दिन के 12 बजे तक 32.1 प्रतिशत मतदान हुआ
पटना कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 729 वोट, 29 प्रतिशत तक हुआ मतदान
बीएन कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 1335 वोट, 41 प्रतिशत तक हुआ मतदान
वोटरों को समोसा और रसगुल्ला देने पर जाप कार्यकर्ताओं का हंगामा
जाप कार्यकार्ताओं ने पटना वीमेंस कॉलेज और वीएन कॉलेज में वोटरों को समोसा और रसगुल्ला बांटने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया है. जाप कार्यकार्ताओं का कहना है कि जदयू के प्रत्याशी पुलिस की मदद से मतदान करने आने वाले छात्रों के बीच समोसा और रस्गुल्ला बंटवाने का काम कर रहे हैं.
12 बजे तक कहां कितना वोट हुआ
- पटना कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 729 वोट, 29 प्रतिशत तक हुआ मतदान
-बीएन कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 1335 वोट, 41 प्रतिशत तक हुआ मतदान
-पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 12 बजे तक पड़े 85 वोट, 44 प्रतिशत तक हुआ मतदान
-पटना वीमेंस कॉलेज में 42.8 प्रतिशत तक हुआ मतदान
Tweet
छात्राओं में दिख रहा उत्साह
PU Student Union Election को लेकर पटना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसमें करीब 24,523 छात्र मत का प्रयोग करेंगे.वोटिंग को लेकर पहली बार वोटिंग करने वाली छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा है.
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/37e3e418-0a28-47f0-85d1-bc5273eb6a15/WhatsApp_Image_2022_11_19_at_11_36_10.jpeg)
पटना विश्वविद्यालय में अब तक मतदान की रफ्तार काफी धीमी
वाणिज्य महाविद्यालय में. 25% वोटिंग
पटना विमेंस कॉलेज में 14% मतदान
पटना कॉलेज में 8 प्रतिशत मतदान
मगध महिला कॉलेज में 12 प्रतिशत से मतदान
पटना साइंस कॉलेज में भी 10 फ़ीसदी मतदान
- दिन के 2:00 बजे तक होनी है वोटिंग
दरभंगा हाउस के बाहर सुरक्षा
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/56bdb2fc-82ad-45e9-91a3-eab496021479/WhatsApp_Image_2022_11_19_at_11_41_16__1_.jpeg)
मगध महिला में वोट करती छात्राएं
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/25cd6753-2ea2-4557-bfe6-8e9dc8dd6832/WhatsApp_Image_2022_11_19_at_11_41_05.jpeg)
मारपीट के बाद सख्त हुई सुरक्षा
PU Student Union Election के दौरान छात्रों के आपस में भिड़ने की सूचना के बाद पटना के डीएम स्वंय मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निकले हैं. उनके मतदान केंद्रों पर निकलने की सूचना के बाद मतदान केंद्र के बाहर खड़े पुलिसकर्मी सचेत हो गए हैं. वे कॉलेज के बाहर खड़े छात्र और छात्राओं को अब वहां से हटाना शुरू कर दिया है.
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c79be5df-4161-4934-a9b0-a8d4db35ccf1/WhatsApp_Image_2022_11_19_at_10_59_13.jpeg)
DM पटना आर्ट्स कॉलेज पहुंचे
PU Student Union Election के दौरान छात्रों के आपस में भिड़ने की सूचना के बाद पटना के डीएम स्वंय मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निकले हैं. उनके मतदान केंद्रों पर निकलने की सूचना के बाद मतदान केंद्र के बाहर खड़े पुलिसकर्मी सचेत हो गए हैं. वे कॉलेज के बाहर खड़े छात्र और छात्राओं को अब वहां से हटाना शुरू कर दिया है.
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/50de7de2-b216-4275-9029-1a07e643751e/WhatsApp_Image_2022_11_19_at_10_54_24.jpeg)
Tweet
पटना कॉलेज में 2452 मतदाता डालेंगे वोट
पटना कॉलेज में 2452 मतदाता हैं. यहां पांच मतदान केंद्र हैं. पटना ट्रेनिंग कॉलेज के 192 मतदाताओं के लिए एक केंद्र पर मतदान जारी है. पटना ला कालेज में 387 मतदाता हैं. एक मतदान केंद्र है, जहां पर वोटर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
भीड़ को 100 मीटर तक हटाने का आदेश
घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी है. पुलिस को गेट के सामने से भीड़ को 100 मीटर तक हटाने का आदेश है. पुलिस गेट पर खड़े छात्र-छात्राओं को 100 मीटर दूर तक नहीं रहने का आदेश दिया है.
![पटना विश्वविद्यालय के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, Jdu का 5 में से 4 पद पर कब्जा, Rjd को झटका](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c11cc0e4-4a78-4906-a641-ad0f857d6e38/WhatsApp_Image_2022_11_19_at_11_32_00.jpeg)
Tweet
घटना के बाद के बाद पुलिस एक्टिव
जाप कार्यकर्ताओं पर हमला होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. घायलों की स्थिति ठीक है. हल्की चोट लगी है. जाप कार्यकर्ता पीरबहोर थाना में लिखित शिकायत करने जा रहे हैं.
जाप कार्यकर्ताओं पर गोली चलने की पुष्टि नहीं
जाप कार्यकर्ताओं पर गोली चलने की सूचना है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. घायलों को गोली नहीं लगी है. तीनों को चोट लगी है.
जाप कार्यकर्ताओं पर हमला
अशोक राजपथ रोड पर अज्ञात लोगों ने जाप कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया है. इसके साथ ही गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी है. तीन घायलों को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
सात मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट
पटना वीमेंस कॉलेज में मतदान केंद्रों की संख्या 7 कर दी गई है. पहले से 7 का इंतजाम किया गया था. चार पर वोटिंग हो रही थी. बाकी टीम को मास्टर स्टूडेंट के लिए खोला गया. भीड़ ज्यादा है.
परिचय पत्र नहीं होने पर भी कर सकते है मतदान
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. खगेंद्र कुमार ने बताया कि नए स्टूडेंट्स, जिनका आइकार्ड नहीं बन पाया है. वे नामांकन रसीद लेकर आएंगे. उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी. अगर वोटर लिस्ट में नाम है, नामांकन रसीद नहीं है तो प्राचार्य उसे वेरीफाई करने तय फार्मेट पर हस्ताक्षर कर उसे वोट देने की अनुमति देंगे.
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में कुल 7 उम्मीदवार
आनंद मोहन
प्रगति राज
शाश्वत शेखर
आदित्य रंजन
मानसी झा
साकेत कुमार
दीपांकर प्रकाश
आईडी कार्ड और यूनिफार्म में होना अनिवार्य
रोमांस कॉलेज में एक घंटे में ही मतदान के लिए लंबी लाइनें लग गई है. मतदान के लिए कुल 4 केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए आईडी कार्ड और यूनिफार्म में होना अनिवार्य किया गया है.
पटना वीमेंस कॉलेज में मतदान जारी
पटना वीमेंस कॉलेज में मतदान के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंच गई हैं. वोटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वोटिंग की रफ्तार फिलहाल धीमी है. वीमेंस कॉलेज में मतदान करने पर छात्राओं को 5 अटेंडेंस दिया जा रहा है.
मतदान केंद्रों के बाहर चहल पहल
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के बाहर चहल पहल बढ़ गई है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मतदान की रफ्तार काफी धीमी
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव आज है. सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. पटना वीमेंस कॉलेज में मतदान के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं. फिलहाल मतदान की रफ्तार काफी धीमी है.
मतदान शुरू
मगध महिला कॉलेज में वोटिंग शुरू हो गयी है. कई अन्य केंद्रों पर भी थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी.