18.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 12:07 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

‘ वोट बैंक की गुलामी..वहां जाकर मुजरा भी करना हो तो करे..’ पीएम मोदी पटना में विपक्ष पर जमकर बरसे..

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को छठे चरण के मतदान के बीच बिहार पहुंचे. पटना के बिक्रम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

एकतरफ जहां लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार आकर हुंकार भरी. पीएम मोदी ने शनिवार को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम में जनसभा को संबोधित किया. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड स्थित कृषि भवन में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा को पीएम ने संबोधित किया. राजद और कांग्रेस पर पीएम जमकर बरसे.

सम्राट चौधरी और रामकृपाल यादव भी बरसे

बिक्रम की इस जनसभा में पीएम मोदी का एनडीए नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी के संबोधन से पहले भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपना संबोधन दिया. एनडीए नेता विपक्ष पर जमकर बरसे. इनके निशाने पर लालू परिवार मुख्य रूप से रहा. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

मनेर के लड्डू का पीएम ने किया जिक्र

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ये धरती स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की विरासत है. वहीं पीएम मोदी के लिए बीच में ही जमकर नारे लगने लगे. जिसके बाद पीएम ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आपलोग मनेर के लड्डू खाकर आए हो. मनेर का लड्डू मशहूर तो है लेकिन लग रहा इसकी ताकत भी काफी अधिक है. पीएम ने 4 जून के लिए लड्डू तैयार रखने की बात कही.

विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया

पीएम मोदी ने कहा कि एकतरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाल इंडी गठबंधन है तो एक तरफ आपके लिए मोदी है जो 24 घंटे सातों दिन देश की सुरक्षा बढ़ाने में और देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटा है. पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास काम नहीं है. देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है. कोई जेल में विश्राम करते हैं तो कोई बाहर रहते हैं. इसलिए ये सिर्फ मोदी को गालियां देने में जुटा है.

लालटेनिया कहकर राजद पर किया हमला

पीएम मोदी ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि यहां ऐसा लालटेनिया है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी करता है. इतिहास देख लिजिए. इस लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही अंधेरा फैलाया. दूसरे के बेटे-बेटियों को पूछते नहीं. अपना काम बनता, भांड में जाए… का नारा पीएम ने जनता से लगवाया. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एमपी चुनने का नहीं बल्कि देश का पीएम चुनने का है.

ALSO READ: पीएम मोदी ने किसके जेल जाने का दिया संकेत? काराकाट संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी जानिए क्या बोले..

पीएम ने विपक्ष को मुजरा करने की भी दे दी सलाह..

पीएम ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं जबतक मोदी जिंदा है. एससी/एसटी, पिछड़ों के हक को छीनने नहीं दूंगा. मोदी के लिए बाबा साहेब अंबेडकर की भावना और संविधान सर्वेापरी है. इंडी गठबंधन को वोट बैंक की गुलामी करना है तो करे. उनको वहां जाकर मुजरा भी करना है तो करे.मैं एससी/एसटी आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं और जबतक जान है लड़ता रहूंगा.

पीएम ने किन तीन बातों को याद कराया

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधकर कहा कि मेरी तीन बात आपलोग याद कर लें. ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं. ये लोग घोर जातिवादी हैं. ये लोग घोर परिवारवादी हैं. सबसे पहले ये अपने परिवार का ही सोचते हैं. ये लोग बिहार का भला कर सकते हैं क्या?

पीएम मोदी ने दी गारंटी

पीएम ने सभा में लोगों से कहा कि क्या आप मेरा एक काम करेंगे. इन दिनों अगर आप गांव में जाते हैं और लोगों से मिलते हैं. कहीं पर आपके नजर में कोई झुग्गी-झोपड़ी या मिट्टी के मकान में रहता है तो उसका नाम पता लिखकर दे दिजिए. उसे कह देना जब मोदी की सरकार फिर बनेगी तो तुम्हारा घर भी बनेगा. ये मोदी की गारंटी है उसे कह देना. 3 करोड़ नए घर बनाउंगा. लेकिन एक भी परिवार को कच्चे घर में नहीं रहने दूंगा. पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में वोट की अपील की और कहा कि आप इन्हें जीताकर भेजिए. ये मेरा हाथ मजबूत करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें