15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Gaya: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा पितृपक्ष मेला, लगाई जाएंगी 200 से अधिक स्ट्रीट और 4 हाई मास्ट लाइटें

Advertisement

गया पितृपक्ष मेला क्षेत्र को लाइटों से सजाया जा रहा है. इसके लिए लाइट खरीद की अंतिम प्रक्रिया पूरी की जा रही है. स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइट लगने के साथ ही मेला क्षेत्र में जगह-जगह पेड़-पौधाें व रास्तों पर भी रंग-बिरंगी लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया में पितृपक्ष मेले को लेकर हर स्तर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. प्रशासनिक स्तर पर ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं रह जाये. मुख्य तौर पर साफ-सफाई, लाइट, नाली आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी निगम के पास रहती है. निगम ने साफ-सफाई को आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मे दे दिया गया है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, पहले से लगी स्ट्रीट लाइट के अलावा 200 लाइटें मेला क्षेत्र में और लगायी जायेंगी. रबर डैम से सीताकुंड तक नयी बनी सड़क में 30 लाइटें लगायी जायेंगी. इसके अलावा रुक्मिणी तालाब में एक, संक्रामक रोग अस्पताल में दो व रामशिला में एक हाइमास्ट लाइट लगाने की तैयारी चल रही है.

- Advertisement -

रास्तों पर लगेगी रंग बिरंगी लाइट

नगर निगम में बिजली व्यवस्था देख रहे सहायक अभियंता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सारे लाइट को मेले से पहले लगा दिया जायेगा. लाइट खरीद की अंतिम प्रक्रिया को पूरी की जा रही है. लाइट जेम पोर्टल से खरीदी जा रही है. उन्होंने बताया कि इतना लाइट लगने के साथ ही मेला क्षेत्र में जगह-जगह पेड़-पौधाें व रास्तों पर भी रंग-बिरंगी लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. निगम सूत्रों का कहना है कि इस बार मेयर व डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी भी मेला को यादगार बनाने की है.

स्टेशन पर तैनात होंगे 200 से अधिक जवान

मेले के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे ने भी तैयारी जोर-शोर से शुरू की है. मेले को देखते हुए आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह ने आरपीएफ, सीआइबी की टीम के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में सहायक सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि पितृपक्ष मेले को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. बाहर से आने वाले हर यात्री पर विशेष नजर रखी जायेगी.

बताया जाता है कि आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गयी. पितृपक्ष को देखते हुए हेड क्वार्टर से 200 से अधिक जवान आयेंगे. अलग-अलग स्थानों पर तैनाती करने के लिए बैठक में एक रणनीति बनायी गयी है. सूची के हिसाब से ही गया रेलवे स्टेशन के हर जगह पर जवानों की तैनाती की जायेगी.

15 सितंबर से जवानों की होगी तैनाती

बैठक में निर्णय लिया है कि पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सारी सुविधा व सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. देश व विदेशों से आने वाले पिंडदानी की सुरक्षा करने के लिए 200 महिला-पुरुष जवान भेजे जायेंगे. इन जवानों को रोस्टर के हिसाब से हर जगह पर तैनाती करने की जिम्मेदारी आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी गयी है. इसकी मॉनीटरिंग आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वारा की जायेगी. सुरक्षा-व्यवस्था की हर रिपोर्ट आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट के पास भेजी जायेगी.

हर प्लेटफॉर्म पर बनेगा में आइ हेल्प यू

सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि हर प्लेटफॉर्म पर ‘मे आइ हेल्प यू’ का काउंटर बनाया जायेगा. इस काउंटर पर आरपीएफ व रेल पुलिस के जवानों की तैनाती की जायेगी. इसकी जिम्मेदारी आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी गयी है. बाहर से आनेवाले लोगों को हर समय मदद की जायेगी. ‘मे आइ हेल्प यू काउंटर’ पर आनेवाले लोगों को पांच मिनट के अंदर मदद की जायेगी. शिकायत आने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा गंभीरता से लिया जोगा और उसे समाधान कर एक रिपोर्ट बनायी जायेगी. मेले में अच्छा कामकाज करनेवाले अधिकारी व जवानों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

पितृपक्ष मेला प्रारंभ होने के पहले विष्णुपद थानाध्यक्ष का तबादला

  • वहीं इससे पहले शनिवार की रात पुलिस महकमे में हुए फेरबदल में कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया. इसमें विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार भी शामिल हैं. पितृपक्ष मेला शुरू होने के पहले एसएसपी ने विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार को वहां से हटा कर उन्हें बोधगया का थानाध्यक्ष बनाया है.

  • वहीं, विष्णुपद थानाध्यक्ष के पद पर इंस्पेक्टर रामइकबाल यादव की पोस्टिंग की है. रामइकबाल यादव फिलहाल वजीरगंज थानाध्यक्ष हैं. उनके स्थान पर इंस्पेक्टर रामलखन पंडित को वजीरगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है. इंस्पेक्टर रामलखन पंडित फिलहाल बाराचट्टी थानाध्यक्ष हैं. अब बाराचट्टी थानाध्यक्ष के पद पर इंस्पेक्टर रुपेश कुमार सिन्हा को तैनात किया गया है. इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा फिलहाल बोधगया थानाध्यक्ष के पद पर हैं. वहीं, महकार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विमल कुमार को शेरघाटी थानाध्यक्ष बनाया गया है.

  • वहीं, बाराचट्टी थाना में पोस्टेड कनीय सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह को महकार थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, एसएसपी के टेक्निकल शाखा में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर ददन प्रसाद को महकार थानाध्यक्ष बनाया गया है.

  • इधर, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अविनाश कुमा को कोंच थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह को मगध विश्वविद्यालय का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं रोशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार वन को धनगाई थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान को रोशनगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Also Read: Gaya: पितृपक्ष मेले में पार्किंग स्थलों पर चालकों के लिए होगी अच्छी सुविधाएं, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर दिये निर्देश

पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर शहर, मानपुर व बोधगया के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसएसपी आशीष भारती ने बैठक की. एसएसपी ने कहा कि देश-दुनिया के कोने-कोने से आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तैयारी जोरों से शुरू कर दें. किसी प्रकार की कठिनाई या किसी संसाधन की जरूरत है, तो तुरंत बताये.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें