ट्रेन से गिरकर गया के युवक का पैर कटा
. दानापुर रेलमंडल के फतुहा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर गाड़ी संख्या 18626 पर चलती ट्रेन में एक व्यक्ति के चढ़ने का प्रयास करने के दौरान बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गया.
फतुहा. दानापुर रेलमंडल के फतुहा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर गाड़ी संख्या 18626 पर चलती ट्रेन में एक व्यक्ति के चढ़ने का प्रयास करने के दौरान बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गया. हादसे में उसका दाहिना पैर घुटना से नीचे कट गया. जिसे आरपीएफ जीआरपी फतुहा द्वारा सीएचसी फतुहा पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान चंद्रदीप कुमार (30 वर्ष) पिता शिवकुमार मांझी ग्राम गोपालपुर थाना शेरघाटी जिला गया के रूप में हुई है. घटनास्थल से कोई भी सामान या घायल व्यक्ति का मोबाइल नंबर या घर का नंबर मालूम नहीं रहने के कारण परिजन को सूचित नहीं किया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है