संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकी हुई किशोरी की लाश बरामद
थाना क्षेत्र की रतवारा पंचायत अंतर्गत रतवारा वार्ड 6 के पिछले भाग स्थित चौर में आम के पेड़ से लटकी हुई किशोरी की लाश गुरुवार को बरामद की गयी है.
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की रतवारा पंचायत अंतर्गत रतवारा वार्ड 6 के पिछले भाग स्थित चौर में आम के पेड़ से लटकी हुई किशोरी की लाश गुरुवार को बरामद की गयी है. मृतका की पहचान रतवारा गांव निवासी मो. सईद की सत्रह वर्षीय पुत्री फरहाना खातून उर्फ मल्लिका के रूप में हुई है. परिजन किशोरी की हत्या की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने जब लाश को नीचे उतरने का प्रयास किया, तो परिजनों व गांववालों ने किशोरी के हत्यारों की गिरफ्तारी व जिला से वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. अन्यथा, लाश नहीं सौंपने की मांग पर अड़ गये. इसके बाद लगातार कल्याणपुर पुलिस के साथ डीएसपी विजय महतो मौके पर कैंप करते रहे. इस बीच कल्याणपुर पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही. पूरे आठ घंटे के बाद मृतका की भाभी जीनत परवीन के बयान के आधार पर गांव के ही एक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस उठाकर ले गयी. शेष दो संदिग्धों की गिरफ्तारी जल्द करने का आश्वासन डीएसपी ने दिया. इसके बाद मुखिया अब्दुल रहमान उर्फ हेना, मोनजीर हसन, अख्लाकुर रहमान सिद्दीकी के सहयोग से परिजनों को समझा कर लाश निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेजा गया. परिजनों का बताना था कि मृतका के भाई कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं. डीएसपी श्री महतो का बताना है कि पीड़ित परिजन द्वारा दिये आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है