अब 3333 पैक्सों में जाति-आवासीय, रेल टिकट बनाने का काम शुरू

राज्यभर के 3333 पैक्सों में कंप्यूटरीकरण का काम पूर्ण कर लिया गया है. इनमें इआरपी ट्रायल भी पूर्ण कर लिया गया है. 120 पैक्सों को गो लाइव कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:29 AM

– 1601 पैक्सों का कंप्यूटरीकरण, केंद्र को भेजी गयी सूची संवाददाता, पटना राज्यभर के 3333 पैक्सों में कंप्यूटरीकरण का काम पूर्ण कर लिया गया है. इनमें इआरपी ट्रायल भी पूर्ण कर लिया गया है. 120 पैक्सों को गो लाइव कर दिया गया है. अब ये पैक्स कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में व्यवस्थित तरीके से काम कर सकेंगे. इन पैक्सों में जाति-आवासीय, रेल और हवाई जहाज टिकट ऑनलाइन बनवाया जा सकेगा. इसके साथ ही इन पैक्सों के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भी भरे जायेंगे. कुल 300 तरह की ऑनलाइन सुविधाएं ग्रामीणों को प्रदान की जायेंगी. इसके लिए ग्रामीणों को पैसा नहीं देना होगा. सरकार इसके लिए पैक्सों को भुगतान करेगी. राज्यभर में कुल 4477 पैक्सों का चयन कंप्यूटरीकरण के लिए किया गया है. शेष में कंप्यूटरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा कंप्यूटरीकरण के लिए 1601 और पैक्सों का चयन किया गया है. इसकी सूची स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version