चित्रांश हीरो ने डायमंड एकादश पर तीन विकेट से हराया
चित्रांश हीरो ने डायमंड एकादश पर तीन विकेट से हराया
चित्रांश खेल व सांस्कृतिक मंच की ओर से क्रिकेट मैच का आयोजन मुजफ्फरपुर. चित्रांश खेल व सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में सोमवार को हुए टी-10 कारपोरेट क्रिकेट मैच के मुकाबले में चित्रांश हीरो एकादश की चित्रांश डायमंड एकादश पर 3 विकेट से जीत हुई. टॉस जीतकर सबसे पहले डायमंड एकादश ने बल्लेबाजी की. चित्रांश डायमंड एकादश 12 ओवर में पांच विकेट पर 71 रन बनाया. इसमें समीर सम्राट ने 31 व संजीव सोनू ने 23 रन बनाये. चित्रांश हीरो एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजीव सिन्हा ने 2 विकेट, संदीप ने एक विकेट, अभिषेक ने एक विकेट और अजीत ने एक विकेट लिये. चित्रांश हीरो एकादश ने आठ ओवर में तीन विकेट पर 72 रन बना कर जीत दर्ज की. जिसमें अभिषेक ने 43 रन व राजेश रौशन ने आठ रन बनाये. चित्रांश डायमंड एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए समीर सम्राट ने दो विकेट व संतोष ने एक विकेट लिये. प्लेयर औफ द मैच अभिषेक सोनू, बेस्ट बैटर समीर सम्राट, बेस्ट बॉलर राजीव सिन्हा, बेस्ट फिल्डर राजेश रौशन, इमर्जिंग प्लेयर संदीप कुमार व संजीव सोनू रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है