दानापुर. पुलिस ने थाना क्षेत्र के टॉप 10 कुख्यात अपराधी दिलीप उर्फ पांडेय उर्फ संजय और उसके भाई मंजय राय को सगुना गांधी मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक देशी कार्बाइन, एक गोली, 10 पुड़िया स्मैक और 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. एएसपी भानु प्रताप सिंह ने शनिवार को थाना में पत्रकारों को बताया कि एसएसपी के निर्देश पर न्यायिक हिरासत से बेल पर बाहर निकले अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व न्यायिक हिरासत से बेल पर बाहर आये टॉप 10 कुख्यात अपराधी दिलीप उर्फ पांडेय उर्फ संजय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से एक देशी कार्बाइन, एक गोली, 10 पुड़िया स्मैक और 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार दिलीप उर्फ पांडेय का लंबा अपराधी इतिहास रहा है. गिरफ्तार दिलीप पर दानापुर थाना और रूपसपुर थाना में 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके खिलाफ मुख्य रूप से आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, डकैती एक्सटॉर्शन जैसी संगीत धाराओं में दर्ज है. पूर्व में पटना पुलिस ने इसके ऊपर 25000 का इनाम रखा था. जिसमें मार्च में वह न्यायिक हिरासत में जा चुका है. उस मामले में वह जमानत पर बाहर आया हुआ था. शुक्रवार देर रात इस पर सीसीए लगाने की प्रकिया को लेकर तैयारी कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दिलीप को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मौके से एक अन्य कुख्यात अपराधी उसके भाई मंजय राय को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ भी दानापुर थाना में आर्म्स एक्ट, डकैती, लूट सहित अन्य संगीन धाराओं में कुल 8 मामले दर्ज हैं. दोनों कुख्यात अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है