सीनियर आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण को बिहार सरकार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया था. जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया था. शनिवार को एक सूचना जारी करते हुए सरकार के तरफ से यह कहा गया कि बिहार में अगले आदेश तक त्रिपुरारी शरण प्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे. वो बिहार सरकार में ही अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व परिषद थे.
बिहार के नये मुख्य सचिव अब त्रिपुरारी शरण बनाए गए हैं. वो 1985 बैच के IAS अधिकारी रहे. सूबे में उन्होंने कई विभागों में अपना योगदान दिया है. शनिवार को उन्हें बिहार के मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश निकाला गया. उनका कार्यकाल 30 जून 2021 तक रहेगा. शनिवार को नीतीश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सूबे के सात आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया.
बिहार के चीफ सेक्रेटरी का भार संभालने वाले अधिकारी त्रिपुरारी शरण अभी राजस्व पर्षद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब आईएएस संजीव कुमार सिन्हा को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सह सदस्य बनाया गया है. सिन्हा अभी तक सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं सुधीर कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग का मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है.
Also Read: बिहार में 1 लाख से अधिक हुए कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले, राज्य में मिले 13789 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजअधिकारी वंदना किनी को श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पास इस भार के साथ ही कला, संस्कृति और युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. भागलपुर प्रमंडल को भी अब प्रेम सिंह मीणा के रुप में नये कमिश्नर मिल गये हैं.मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार मीणा के पास ही रहेगा.
![त्रिपुरारी शरण बने बिहार के नये मुख्य सचिव, नीतीश सरकार ने 7 अधिकारियों का किया प्रशासनिक फेरबदल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-05/75e17bcb-9b2c-4542-ad00-6c290dfb5bad/navbharat_times__1_.jpg)
नये तबादले के तहत मिहिर कुमार सिंह को मुजफ्फपुर के तिरहुत प्रमंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार मनीष कुमार को दरभंगा का नया कमिश्नर बनाया गया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan