तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आज अंतिम दिन
अभी तक 4505 लोगों ने नामांकन सूची में नाम दर्ज कराने का किया है आवेदन
अभी तक 4505 लोगों ने नामांकन सूची में नाम दर्ज कराने का किया है आवेदन संवाददाता,पटना तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का मंगलवार को अंतिम दिन है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आवेदन 29 जुलाई से लिया जा रहा है. अभी तक कुल 4505 स्नातकों ने मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन किया है. इसमें 4862 मतदाताओं का नाम अपलोड़ कर दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 24 सितंबर को नयी मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया जायेगा. इसके बाद 15 अक्तूबर तक मतदाताओं से दावा-आपत्ति का आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह नवंबर को किया जायेगा. मालूम हो कि सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होनेवाले देवेश चंद्र ठाकुर के त्यागपत्र के बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट रिक्त हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है