पदस्थापना की प्रक्रिया तक विभाग शिक्षकों के दस्तावेज जमा रखेगा
शिक्षा विभाग ने एक से छह अगस्त तक सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग की तैयारी पूरी कर ली है.
1.87 लाख से अधिक शिक्षक अगस्त में बन जायेंगे विशिष्ट शिक्षक
संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग ने एक से छह अगस्त तक सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग की तैयारी पूरी कर ली है. विभाग ने जिलों को काउंसलिंग में हर तरह की सतर्कता बरतने के आदेश दिये गये हैं. खास तौर पर दस्तावेजों की जांच में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़े जानकारों के अनुसार काउंसेलिंग के दौरान सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के दस्तावेज जमा कर लिये जायेंगे. इसके अलावा उनकी काउंसलिंग से जुड़े समूचे तथ्यों को इ-शिक्षा कोष में अपलोड किया जायेगा. जब भी राज्य सरकार की स्थानांतरण या पदस्थापना पॉलिसी आयेगी, उसके हिसाब से पदस्थापना कर दी जायेगी. विभाग ने नियोजित शिक्षकों के च्वाइस के हिसाब से जिले लगभग सुनिश्चित कर लिये हैं. पॉलिसी आने के बाद नियोजित शिक्षकों को उनकी पसंद के स्कूल आवंटित कर दिये जायेंगे. इस तरह अगस्त माह में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी के सदृश्य विशिष्ट शिक्षक बन जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है