13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 04:24 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Kisan Andolan: FIR पर लालू के Tejashwi Yadav ‘लाल’, CM नीतीश को चैलेंज- दम है तो गिरफ्तार करो

Advertisement

Kisan Andolan, Tejashwi yadav News: नये कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में बिहार में सियासत गरम है. शनिवार को तेजस्वी यादव सहित राजद के कई नेताओं ने धरना दिया. प्रतिबंधित एरिया में प्रशासन से बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में गांधी मैदान थाने की पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 20 नामजद और करीब 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kisan Andolan, Tejashwi yadav News: नये कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में बिहार में सियासत गरम है. शनिवार को तेजस्वी यादव सहित राजद के कई नेताओं ने धरना दिया. प्रतिबंधित एरिया में प्रशासन से बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में गांधी मैदान थाने की पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, वृषिण पटेल, बली यादव समेत 20 नामजद और करीब 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गया.

- Advertisement -

इस बात की जानकारी सामने आने के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है. दम है तो गिरफ्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतजार बाद स्वयं गिरफ्तारी दूंगा. किसानों के लिए एफआईआर क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दीजिए.

बता दें कि केंद्र सरकार के नये कृषि कानून के खिलाफ आंदोलित किसानों को बिहार के विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है. इसी क्रम में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ता ने शनिवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के बाहर धरना दिया.

गांधी मैदान थाने के प्रभारी रणजीत कुमार वत्स ने बताया कि तेजस्वी यादव की अगुआई में महागठबंधन के नेताओं ने शनिवार को गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिली थी. इसके बाद गांधी मैदान के गेट नंबर चार पर ही तेजस्वी के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये, जिन्हें पुलिस ने काफी हटाने का प्रयास किया. इसे देखते हुए पुलिस ने धरना की अगुआई कर रहे व धरने में शामिल खास नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है.

RJD-JDU आमने सामने 

वहीं, राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया राजद की ओर शुक्रवार को ही प्रशासन से धरना की अनुमति को पत्र भेजा था. रात तक रोक की सूचना नहीं थी. शनिवार करीब नौ बजे मैदान में माइक – दरी लेकर पहंचे राजद कार्यकर्ताओं को फोर्स के साथ मौजूद एडीएम लॉ एंड आॅर्डर, एसडीओ आदि ने रोक दिया. मैदान को पूरी तरीके से सील कर दिया गया था. किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में जाकर कानून-व्यवस्था तोड़ा. साथ ही बिना परमिशन के वहां धरना भी दिया. तेजस्वी यादव ने महात्मा गांधी की भूमि को अशुद्ध कर दिया. उनको पूरे बिहार की जनता के सामने इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. महात्मा गांधी के सामने उन्हें अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए, जो उन्होंने जीवन भर पाप किया है. उनके परिवार ने जो जीवन भर पाप किया है, उसके लिए कान पकड़कर महात्मा गांधी के सामने माफी मांगें तभी उनका कुछ पाप कम होगा.

Posted By: Utpal kant

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें