स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है. कोरोना संकट के बीच संजय कुमार को पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2020 1:28 AM

पटना : राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है. कोरोना संकट के बीच संजय कुमार को पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उनके स्थान पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 1993 बैच के आइएएस अधिकारी कुमावत को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान का महानिदेशक, सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त और राजस्व पर्षद अपर सदस्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, 1990 बैच के आइएएस संजय कुमार को राज्य परामर्शदातृ समिति के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version