ईद पर कर्बला में सामूहिक नमाज नहीं पढ़ने का निर्णय
इमामबाड़ा ट्रस्ट बोर्ड कर्बला के सदस्यों की बुधवार को आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में ईद के दिन कर्बला में सामूहिक नमाज नहीं पढ़ने का निर्णय लिया गया.
गया : इमामबाड़ा ट्रस्ट बोर्ड कर्बला के सदस्यों की बुधवार को आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में ईद के दिन कर्बला में सामूहिक नमाज नहीं पढ़ने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट बोर्ड के सचिव मसूद मंजर ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मीटिंग में सदस्य इरशाद अली खान, अधिवक्ता रामजी प्रसाद अग्रवाल व मो जावेद शामिल हुए.