21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:47 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharPatnaसेवा सप्ताह के रूप में मनेगा सुशील मोदी का जयंती समाराेह

सेवा सप्ताह के रूप में मनेगा सुशील मोदी का जयंती समाराेह

- Advertisment -

– पांच जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जयंती समारोह से सेवा सप्ताह की होगी शुरुआत संवाददाता, पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद स्व सुशील कुमार मोदी की पुण्यस्मृति में उनका जयंती समारोह सेवा सप्ताह के रूप में मनायी जायेगी. इसकी शुरुआत पांच जनवरी , 2025 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जयंती समारोह से होगी. रविवार को सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता, संस्थान के संरक्षक डॉ सहजानंद, प्रख्यात चिकित्सक डाॅ एचएन दिवाकर व रिटायर्ड आइएएस उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक सक्रियता के बावजूद सुशील मोदी निरंतर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे रहे. देह दान, अंग दान एवं नेत्रदान जैसे मानवीय महत्व के विषयों के प्रति आमलोगों में जागरूकता पैदा करने में उनकी अग्रणी भूमिका रही. इसको देखते हुए सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है. संस्थान के दीपक अग्रवाल, मुकेश हिसारिया, संजीव यादव, नीरज पटेल एवं प्रह्लाद कुशवाहा ने कहा कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत पटना में छह जनवरी को नेत्रहीन विद्यालय में भोजन एवं वस्त्र वितरण, धनुकी प्राथमिक विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरण, सात जनवरी को संकल्प समारोह, आठ जनवरी को मलाही पकड़ी में चिकित्सा जांच शिविर एवं आयुष्मान कार्ड, नौ जनवरी को मां ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर, 10 जनवरी को पौधारोपण, अस्पताल में स्वच्छता एवं फल वितरण एवं क्रिकेट मैच तथा 11 जनवरी को रेड क्रॉस सोसायटी पटना सिटी द्वारा रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी जैसे अनेक सामाजिक कार्यक्रम किये जायेंगे. सेवा सप्ताह का समापन 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर पद्मश्री विमल जैन के मार्गदर्शन में दिव्यांगों के बीच 1000 गरीबों के बीच शल्य चिकित्सा शिविर एवं कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के साथ साथ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

– पांच जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जयंती समारोह से सेवा सप्ताह की होगी शुरुआत संवाददाता, पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद स्व सुशील कुमार मोदी की पुण्यस्मृति में उनका जयंती समारोह सेवा सप्ताह के रूप में मनायी जायेगी. इसकी शुरुआत पांच जनवरी , 2025 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जयंती समारोह से होगी. रविवार को सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता, संस्थान के संरक्षक डॉ सहजानंद, प्रख्यात चिकित्सक डाॅ एचएन दिवाकर व रिटायर्ड आइएएस उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक सक्रियता के बावजूद सुशील मोदी निरंतर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे रहे. देह दान, अंग दान एवं नेत्रदान जैसे मानवीय महत्व के विषयों के प्रति आमलोगों में जागरूकता पैदा करने में उनकी अग्रणी भूमिका रही. इसको देखते हुए सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है. संस्थान के दीपक अग्रवाल, मुकेश हिसारिया, संजीव यादव, नीरज पटेल एवं प्रह्लाद कुशवाहा ने कहा कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत पटना में छह जनवरी को नेत्रहीन विद्यालय में भोजन एवं वस्त्र वितरण, धनुकी प्राथमिक विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरण, सात जनवरी को संकल्प समारोह, आठ जनवरी को मलाही पकड़ी में चिकित्सा जांच शिविर एवं आयुष्मान कार्ड, नौ जनवरी को मां ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर, 10 जनवरी को पौधारोपण, अस्पताल में स्वच्छता एवं फल वितरण एवं क्रिकेट मैच तथा 11 जनवरी को रेड क्रॉस सोसायटी पटना सिटी द्वारा रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी जैसे अनेक सामाजिक कार्यक्रम किये जायेंगे. सेवा सप्ताह का समापन 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर पद्मश्री विमल जैन के मार्गदर्शन में दिव्यांगों के बीच 1000 गरीबों के बीच शल्य चिकित्सा शिविर एवं कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के साथ साथ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें