एक-दूसरे के बेस्ट प्रैक्टिस मॉडल को लागू करें राज्य : प्रधानमंत्री

भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में चल रही मुख्यमंत्री परिषद की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:22 AM

संवाददाता, पटना

भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में चल रही मुख्यमंत्री परिषद की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हो गयी. दूसरेे दिन भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड गवर्नेंस पर जोर दिया. उन्होंने सभी राज्यों से कहा कि वे एक-दूसरे के बेस्ट प्रैक्टिस के मॉडल को लागू करें. साथ ही केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के 100 प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मिशन मोड में कार्य करें. इस बैठक में बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित एनडीए शासित कुल 16 राज्यों के 13 मुख्यमंत्री और 15 डिप्टी सीएम शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री अपने काम का हिसाब-किताब दिया. उन्हें पार्टी की ओर से एक फॉर्मेट दिया गया, जिसमें अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताने को कहा गया. साथ ही उन योजनाओं को भी बताने को कहा गया, जिसे वह अबतक लागू नहीं कर पाये हैं. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.भाजपा सुशासन प्रकोष्ठ के संयोजक विनय सहस्रबुद्धे ने बताया कि इस परिषद के प्रारंभ में कुछ भाजपा शासित राज्यों द्वारा अपनाये गये नवाचार प्रेरित और सुशासन केंद्रित प्रयासों के संदर्भ में कुछ चयनित प्रयासों की चर्चा करने वाले प्रजेंटेशन भी हुए. बिहार सरकार के अवैध खनन रोकथाम के प्रयास, उत्तर प्रदेश की ग्रामीण सचिवालय योजना, असम सरकार का सरकारी रिक्त स्थानों की शीघ्र भर्ती के लिए विशेष अभियान, गुजरात के सौर ऊर्जा निर्माण को गति देने के प्रयास, त्रिपुरा का ‘अमार सरकार’ कार्यक्रम सहित कई अन्य योजनाओं पर विशेष प्रजेंटेशन दिया गया. महाराष्ट्र और हरियाणा सरकार की कुछ विशेष पहल पर भी चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version