25.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 06:20 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पटना में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए हुआ सेमीनार, सैकड़ों छात्रों ने लिया हिस्सा

Advertisement

पटना में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए हुए सेमीनार आयोजन एएलएस आईएएस और अशा एडू मंत्रा के संयुक्त संरक्षण में किया गया. सेमिनार का उद्घाटन विधान परिषद के सदस्य और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री रामचन्द्र पूर्वे ने किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना के विद्यापति भवन में बुधवार को सिविल सेवा की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों के लिए कार्यशाला और सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया. इसका आयोजन एएलएस आईएएस और अशा एडू मंत्रा के संयुक्त संरक्षण में किया गया. सेमिनार का उद्घाटन विधान परिषद के सदस्य और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री रामचन्द्र पूर्वे ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को कठोर परिश्रम और लगन से इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी करके अच्छे परिणामों के माध्यम से बिहार राज्य एवं अपने परिवार का नाम रोशन करने को कहा. उन्होंने कहा कि बिहार के छात्रों ने पूरे देश में अपनी लगन और मेहनत से नाम रोशन किया है.

- Advertisement -

तैयारी की रणनीतियों पर चर्चा

सेमिनार के आयोजनकर्ता एवं मुख्य वक्ता मनीष गौतम ने प्रभावशाली तरीके से अभ्यर्थियों के साथ इस परीक्षा की तैयारी की रणनीतियों पर चर्चा की. श्री मनीष के गौतम ने अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए मूलमंत्र बताएं, जिसमें उन्होंने अनुशासन, प्रतिबद्धता, समयबद्ध-योजना, सकारात्मक सोच, सटीक रणनीति, पाठ्यक्रम को समग्रता में समझने की आवश्यकता, विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण, लेखन कौशल संवर्धन आदि पर विशेष बल देने के लिए कहा.

एनसीआरटी तथा कुछ मानक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए

मनीष गौतम ने बताया कि तैयारी की शुरुआत में अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम में उल्लेखित विषयों और शीर्षकों पर मजबूत आधार निर्माण हेतु एनसीआरटी तथा कुछ मानक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए. तैयारी के दौरान छात्रों को सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ अपने आपको समसामयिकी घटनाओं से अवगत रखने के लिए अखबारों के संपादकीय, योजना, कुरुक्षेत्रा आदि पत्रिकाओं के साथ-साथ इंटरनेट, न्यूज चैनलों पर होने वाली चर्चाओं से अवगत रहने की सलाह दी.

इस सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर के उप विकास युक्त और निगमायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने अपने अनुभव साझा करते हुए तैयारी की रणनीति में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों तथा पाठ्यक्रम के संबंध में महत्व को साझा किया. उन्होंने बताया कि वे भी एएलएस आईएएस के पूर्व छात्र रहे हैं और साल 2017 की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 70वां स्थान हासिल किया था.

Also Read: Bhola yadav Arrested : लालू यादव के करीबी भोला यादव कौन हैं? कैसे बने सेवक से सबसे बड़े राजदार
अनेक शिक्षाविदों की उपस्थिति रही

इस सेमिनार में अनेक शिक्षाविदों की उपस्थिति रही जिसमें मंच पर प्रोपफेसर डॉ. एस.के. सिंह जो ‘ऑल इंडिया कॉरपोरेट काउंसिल पफॉर स्किल डेवलपमेंट’ के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रति कुलपति जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा की गरिमामय उपस्थिति रही.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें