संवाददाता, पटना. रामनवमी के दिन राजधानी की 54 जगहों से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जायेगी. श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा डाकबंगला चौराहे पर शोभायात्राओं का देर शाम स्वागत किया जायेगा. इनमें मां सीता, श्रीराम और लक्ष्मण की झांकी मुख्य आकर्षण होगा. इस बात की जानकारी श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि डाकबंगला चौराहे पर मंच व्यवस्था के साथ भव्य आयोजन किया जायेगा. इसमें आकर्षक लाइट के साथ मनमोहक साज-सजावट, तोरण द्वार तथा बड़े स्क्रीन पर लाइव श्री राम भजन की धुन के साथ राजधानीवासी झांकियों का आनंद उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि बनारस से डमरू बजाने वालों के साथ गंगा आरती की टीम आयेगी. यह टीम बनारस के गंगा घाटों पर होने वाली आरती का भव्य प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर डाकबंगला चौराहा स्थित मुख्य समारोह स्थल पर भजन संध्या का आयोजन भी होगा. समारोह में सूबे के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार को शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. जगजीवन सिंह ने बताया कि पिछले 13 सालों रामनवमी के मौके पर झांकी निकाली जा रही है. शहर के विभिन्न इलाके में लगभग एक एक लाख छोटे-बड़े ध्वज लगाने का काम शुरू हो चुका है. डाकबंगला चौराहे पर फूलों की वर्षा और इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला रोड, एक्जीबिशन रोड से पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर तक पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से आये कलाकारों द्वारा जगह-जगह भव्य गेट और लाइटिंग की तैयारी अंतिम चरण में है. अभिनंदन समिति के मुख्य संयोजक तथा बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी रामनवमी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा. पटना की 54 पूजा समितियां शहर के विभिन्न इलाकों से प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित प्रेरक प्रसंग को झांकियों के रूप में प्रदर्शित करते हुए सभी मुख्य मार्गों से होकर श्री राम चौक डाकबंगला पहुंचेगा,जहां अभिनंदन समिति के द्वारा मंच पर कलाकारों का स्वागत मुख्य अतिथियों के द्वारा किया जायेगा और फिर आगे पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पर विधिवत झंडा लगाकर यात्रा समाप्त हो जायेगी. इस क्रम में पिछले आठ वर्षों से श्री रामनवमी शोभायात्रा पूजा समिति न्यू यारपुर भी तैयारियों में जुटा है. समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुंदन ने बताया कि हमारी यात्रा कच्ची तालाब, सरिस्ताबाद, जनता रोड, झुनझुन महल यारपुर राजपूताना होते हुए श्री राम चौक डाकबंगला से होकर महावीर मंदिर तक जायेगी. इस साल की रामनवमी को विशेष बनाने के लिए अयोध्या में प्रतिष्ठित श्री रामलला की प्रतिमा की प्रतिकृति यात्रा की विशेषता होगी. पटना आर्ट कॉलेज के छात्र नीरज पंडित और उनके सहयोगी दिनरात इस काम को पूरा करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा पूजा समिति के अन्य सक्रिय सदस्य अभिषेक सिंह,अमित मोनू, कुंदन,जितेंद्र, कमल, विपुल, देवेंद्र, सतीश , मनोज, अरविंद, रवि आदि रामनवमी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
-रामनवी के मौके पर 54 जगहों से निकली जायेगी आकर्षक रामनवमी शोभायात्रा
Advertisement
![PATNA landmark](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/PATNA-landmark.jpg)
रामनवमी के दिन राजधानी की 54 जगहों से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जायेगी.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition