मसौढ़ी. हाथ में 7.65 एमएम का पिस्टल लहराते अपने मोबाइल में फोटो रखना नगर के कैलूचक व श्रीनगर मुहल्ले के दो लड़कों को महंगा पड़ गया. बीते रविवार की देर शाम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसके घर की पुलिस ने जब तलाशी की तो घर से 7.65 एमएम का एक पिस्टल व दो मैग्जीन व 20 जिंदा कारतूस और दो मिस फायर कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ के बाद पुलिस एक को जुवेनाइल कोर्ट व दूसरे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, पुलिस की मानें तो दोनों के खिलाफ कोई आपराधिक इतिहास फिलहाल नहीं मिला है. इस बाबत थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि रविवार की देर शाम पुलिस कैलूचक मुहल्ले में गश्त कर रही थी. इसी बीच पुलिस को देख दो लड़के वहां से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर कर दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों लड़कों में एक कैलूचक के मनोज प्रसाद का पुत्र सोलु कुमार (18 वर्ष) व दूसरा पास स्थित श्रीनगर मुहल्ले के अरविंद कुमार के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ सोनु (17 वर्ष) है. जांच के दौरान सोलु के मोबाइल में दोनों का कई पोज में हाथ में पिस्टल लहराने की तस्वीर मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गाड़ी में बिठा उसके घर ले गयी और घर की तलाशी ली. इस दौरान सोलु के घर से एक पिस्टल व दो मैग्जीन के अलावा 20 जिंदा कारतूस व दो मिस फायर गोली बरामद की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है