पटना पुलिस पिछले तीन दिनों से शराब मामले को लेकर होटलों में लगातार छापेमारी कर रही है. रविवार को भी ये छापेमारी जारी रही. लेकिन पटना पुलिस ने इस बार अपनी भद्द पिटवा ली. छापेमारी के नाम पर मनमानी की तमाम सीमाएं लांघी गई जब एक दुल्हन के कमरे में भी पुलिस घुस गयी. पुरुष दारोगा को अपने कमरे में आता देख दुल्हन भी दंग रह गयी. लेकिन दारोगा जी को ‘ ऊपर के आदेश का पालन’ करना था. इसलिए सब जायज लगा.
पटना में रविवार को भी शराब मामले को लेकर होटलों में रेड का सिलसिला जारी रहा. लेकिन इस बार पुलिस ने तमाम हदों को पार कर दिया. पुलिस रामकृष्णनगर के बोधि विहार होटल में छापेमारी के लिए घुसी. इस होटल में शादी के लिए बुकिंग की गई थी. लड़की पक्ष के लोग यहां ठहरे हुए थे. पुलिस ने कमरों की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी लेने के दौरान पुलिसकर्मी के पांव दुल्हन के कमरे की तरफ भी बढ़ गये. बिना किसी महिला पुलिस को लिये दारोगा दुल्हन के कमरे में घुस गये और तलाशी लेने लगे.
![Bihar News: पटना पुलिस की मनमानी, शराब ढूंढने दुल्हन और महिलाओं के कमरे में घुसकर ली तलाशी 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/475b9b7e-780b-4d16-a86e-5d8202778e2a/02f82df8_9847_4e04_b084_37792c1e65b2.jpg)
पुलिस अधिकारी को कमरे में घुसा देख दुल्हन भी दंग रह गयी. शादी के माहौल के बीच अब चिंता की लकीरें घरवालों के सिर पर दिखने लगी. दुल्हन के कमरे की तलाशी लेने के बाद पुलिस अधिकारी अन्य कमरों में भी घुसे. जिस कमरे में महिलाएं बैठीं थीं और समारोह के लिए तैयार हो रही थीं, अधिकारी उस कमरे में भी घुसने से परहेज नहीं कर सके. महिलाएं खुद आलमारी खोल-खोलकर उन्हें दिखाने लगीं और अधिकारी ने हवाला दिया कि वो क्या कर सकते हैं भला.उन्हें तो उपर से आदेश है.
![Bihar News: पटना पुलिस की मनमानी, शराब ढूंढने दुल्हन और महिलाओं के कमरे में घुसकर ली तलाशी 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/8a7bbe54-6a62-4465-8fb9-1c737c2f6803/4a87e8e6_68b9_4bd1_bae1_582781a16981.jpg)
पुलिसकर्मियों के द्वारा छापेमारी के नाम पर की गई इस हरकत की निंदा चारो तरफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें लिख रहे है. छापेमारी के नाम पर लोगों को इस तरह शर्मिंदा करना व परेशान करना लोग उचित नहीं ठहरा रहे. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस को अंदर जाना ही था तो महिला पुलिसकर्मी को अंदर भेजना था. वहीं पटना एसएसपी ने रविवार को स्पष्ट किया है कि होटलों में रोज छापेमारी की जाएगी.
![Bihar News: पटना पुलिस की मनमानी, शराब ढूंढने दुल्हन और महिलाओं के कमरे में घुसकर ली तलाशी 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/9632d054-2920-474e-aa62-5ee267032393/978d938f_def7_47ca_b9c0_ffc1dbab7ee5.jpg)
Published By: Thakur Shaktilochan