पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 पर बुधवार को जमकर बवाल कटा. अचानक कुछ लोग आपस में उलझ गए. हाथापाई शुरू हो गयी. प्लेटफॉर्म पर जमा रेल यात्री भी दंग रह गए. उनकी समझ में सारी बात बाद में आयी जब इस विवाद का कारण सबके सामने आया. तबतक सभी एकदूसरे से पूछते दिखे कि आखिर माजरा क्या है. दरअसल, एक दंपति और युवक आपस में उलझे थे. मामला था पत्नी को किसी गैर युवक के साथ देखना. जिससे पति का पारा हाई हो गया था और फिर जमकर बवाल हुआ.
पति-पत्नी और एक युवक आपस में भिड़े
पटना जंक्शन पर पति-पत्नी और एक युवक आपस में भिड़ गये. जिसकी ये तस्वीरें है. प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर यह हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ और देखते-ही-देखते पति और एक अन्य युवक के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मौके पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी. कोई उन्हें समझाने की कोशिश में लगे रहे तो कोई इस ड्रामे को देखने जमा रहे.
![Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट... 1 30Pat 250 30102024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/30pat_250_30102024_2-1024x667.jpg)
![Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट... 2 30Pat 251 30102024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/30pat_251_30102024_2-1024x617.jpg)
![Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट... 3 30Pat 252 30102024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/30pat_252_30102024_2-1024x593.jpg)
महिला सिपाही को गैर युवक के साथ देखकर भड़क गया पति
दरअसल, एक महिला सिपाही पटना-सिंगरौली ट्रेन पकड़ने जंक्शन आयी थी. इस दौरान उसका पति प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया. पति ने किसी दूसरे व्यक्ति के साथ वहां पर अपनी पत्नी को देख लिया. इसके बाद कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गयी.
![Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट... 4 30Pat 247 30102024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/30pat_247_30102024_2-1024x472.jpg)
![Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट... 5 30Pat 248 30102024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/30pat_248_30102024_2-1024x683.jpg)
![Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट... 6 30Pat 249 30102024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/30pat_249_30102024_2-1024x596.jpg)
मारपीट के बीच युवक हुआ फरार
गैर युवक के साथ अपनी पत्नी को देखकर पति तिलमिला उठा. वह जंक्शन पर ही अपनी पत्नी से पूछताछ करने लगा. लेकिन, पत्नी ने इस बारे में पति को कुछ नहीं बताया. इस वजह से विवाद बढ़ता चला गया. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं इस दौरान वह युवक मौके से फरार हो गया और बाद में पति-पत्नी ट्रेन पकड़ कर चले गये.
![Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट... 7 30Pat 245 30102024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/30pat_245_30102024_2-1024x649.jpg)
![Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट... 8 30Pat 246 30102024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/30pat_246_30102024_2-1024x677.jpg)
पटना जंक्शन की जीआरपी ने क्या कहा…
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पटना जंक्शन की जीआरपी पुलिस से जब बात की गयी तो पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें अबतक नहीं मिली है. अगर इसे लेकर कोई आवेदन मिलता है तो आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.