Pappu Yadav Father Passed Away: सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का निधन हो गया है. मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे पटना AIIMS में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकरी खुद पप्पू यादव ने X पर साझा की. चंद्र नारायण यादव (83) लगभग पिछले दो साल से बीमार चल रहे थे. उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही थी. अपने पिता के निधन पर पप्पू यादव ने एक भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणा स्रोत, मेरे पथ प्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!’
![Pappu Yadav : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का निधन, पटना Aiims में ली अंतिम सांस 1 Pappu Yadav Father](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Pappu-Yadav-Father-1024x640.jpg)
पहले पूर्णिया में हुए थे भर्ती
पप्पू यादव के पिता को 3 सितंबर को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर बेहतर इलाज के लिए 8 सितंबर को पप्पू यादव अपने पिता को लेकर पटना एम्स आ गए. इसकी जानकारी उन्होंने 9 सितंबर को दी थी. पप्पू यादव ने X लिखा था, ‘मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं. कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं. जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं. मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है.’
इसे भी पढ़ें: चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, NDA पूरा करेगी कार्यकाल, बिहार के EX CM ने की भविष्यवाणी
पटना-टाटानगर वंदे भारत कल से शुरू, जानिए एग्जीक्यूटिव क्लास और CC का किराया