निलेश मुखिया हत्याकांड में पप्पू व धप्पू राय रिमांड पर

निलेश मुखिया हत्याकांड मामले में कोर्ट में सरेंडर कर चुके पप्पू राय व धप्पू राय को पुलिस रिमांड पर लेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:17 AM

संवाददाता, पटना

निलेश मुखिया हत्याकांड मामले में कोर्ट में सरेंडर कर चुके पप्पू राय व धप्पू राय को पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में एजाजुद्दीन और मो. कैफ के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. फिलहाल इस मामले में मो. अरबाज, छोटू, रिंकू और भूषण सिंह फरार चल रहा है. निलेश मुखिया की कई दिनों तक रेकी की गयी थी. जिस कार से उनकी रेकी की गयी थी वह कार भूषण सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. अरबाज शूटर इमरान का आदमी है वहीं रिंकू और छोटू भी इस हत्याकांड की साजिश में शामिल रहा है. पाटलीपुत्र थानेदार राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि चार आरोपित फरार चल रहे हैं. चारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

हत्या के लिए 20 लाख की दी गयी थी सुपारी :

निलेश मुखिया की हत्या के लिए शुटरों को 20 लाख की सुपारी दी गयी थी. मालूम हो कि निलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह वार्ड 22 से पार्षद हैं. जांच में यह बात सामने आयी है कि अजय राय से निलेश की अनबन चल रही थी. इधर पप्पू राय और धप्पू राय से निलेश की पुरानी रंजिश थी. जिसके कारण अजय और पप्पू राय निलेश को रास्ते से हटाने के लिए हाथ मिला लिया. हत्याकांड में अब तक 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. निलेश की हत्या के लिए पप्पू राय ने अजय को 20 लाख की सुपारी दी. अजय ने सिटी के रहने वाले शूटर इमरान को निलेश को जान से मारने के लिए टोकन के तौर पर 5.50 लाख रुपये भी दिये. निलेश की हत्या 31 जुलाई 23 को उनके दफ्तर के पास गोली मार कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version