29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar News: बिहार में बालू के अवैध खनन में नक्सली कनेक्शन! तीन जिलों को किया गया अलर्ट

Advertisement

Bihar News In Hindi: बिहार में बालू के अवैध खनन और उससे होने वाले धन की उगाही की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे पुलिस महकमा की उलझने और बढ़ती जा रही है. पुलिस विभाग के आर्थिक अपराध इकाई की जांच में अब एक और नया खुलासे ने सबको परेशान कर दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में बालू के अवैध खनन और उससे होने वाले धन की उगाही की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे पुलिस महकमा की उलझने और बढ़ती जा रही है. पुलिस विभाग के आर्थिक अपराध इकाई की जांच में अब एक और नया खुलासे ने सबको परेशान कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सरकार के विभिन्न विभागों के अफसर व कर्मचारियों के सह पर बालू माफिया तो अवैध बालू का खनन कर ही रहे हैं, मगर राज्य के कई जिलों में नक्सली गिरोह भी संगठित रूप से अवैध बालू के खनन से भी जुड़ा है.

- Advertisement -

इओयू की रिपोर्ट पर पुलिस विभाग ने औरंगाबाद, अरवल, रोहतास सहित कई जिलों के जिला पुलिस को इसको लेकर अलर्ट किया है, ताकि बालू खनन के वर्चस्व को लेकर नक्सलियों की ओर से संभावित हिंसात्मक कार्रवाई को लेकर पुलिस पहले से अलर्ट रहे.

अब जिला स्तर पर होगी बड़ी कार्रवाई- बालू के अवैध खनन में पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों के अफसर, कर्मचारी पर कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग ने जिलों में भेजे गये अपने अफसरों को नया टास्क दिया है. इसमें अवैध बालू खनन से जुड़े तस्करों और अपराधियों पर जिलास्तर पर अब बड़ी कार्रवाई होगी. पांच जिलों में भेजे गये नये पदाधिकारियों को अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. कार्रवाई के बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भी भेजनी है. अवैध खनन में शामिल बालू माफियाओं की सूची भी तलब की गयी है. इसके लिए थाना स्तर पर अवैध बालू खनन में संलिप्त लोगों की पहचान कर पूरी कुंडली तैयार की जा रही है.

दिखने लगा नये अफसरों का असर- अवैध बालू की कार्रवाई को लेकर जिलों में भेजे गये नये एसपी और एसडीपीओ स्तर के अधिकारियों की हनक दिखने लगी है. बीते 48 घंटे में सारण और भोजपुर समेत कई जिलों में तीन दर्जन से अधिक बालू लदे वाहनों को जब्‍त किया गया है. एक दर्जन के करीब गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

पुलिस अफसरों के साथ प्रशासनिक अफसरों को भी इसमें पूरा सहयोग करने को कहा गया है. इसके लिए बालू खनन से जुड़े विभाग परिवहन, खनन व जिलों के वरीय पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में इन्हीं पांच जिलों में 41 पदाधिकारियों का तबादला हुआ है और इओयू की ओर से इस मामले में पाये जाने वालों की संपत्ति जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है.

Also Read: Coronavirus News: बिहार में अब कोरोना मरीजों की होगी टीबी जांच, स्वास्थ्य विभाग का निर्देश

Posted By : Avinish Kumar Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें