18.1 C
Ranchi
Thursday, February 27, 2025 | 12:56 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar News: सहरसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एसपी लिपी ने दे यह जानकारी

Advertisement

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि खगड़िया सहरसा के बीच रेल यात्रा के दौरान चोरी हो जाने की घटना संज्ञान में आई थी. जिसकी प्राथमिकी सहरसा रेल थाना में दर्ज की गई थी. घटना की प्राथमिकी भले रेल थाना में दर्ज हुई थी लेकिन हथियार चूंकि सहरसा जिला बल का था इसलिए सहरसा पुलिस की भी एक टीम मामले की जांच कर रही थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

श्रुतिकांत

सहरसा. 7 दिसंबर को बिहरा थाना में पदस्थापित पीएसआई निक्की कुमारी की सरकारी पिस्टल चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आठ दिन के अंदर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने चोरी हुई पिस्टल, कारतूस के साथ एक कार व अन्य समान बरामद कर लिया. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी लिपि सिंह ने बताया कि खगड़िया सहरसा के बीच रेल यात्रा के दौरान चोरी हो जाने की घटना संज्ञान में आई थी. जिसकी प्राथमिकी सहरसा रेल थाना में दर्ज की गई थी. घटना की प्राथमिकी भले रेल थाना में दर्ज हुई थी लेकिन हथियार चूंकि सहरसा जिला बल का था इसलिए सहरसा पुलिस की भी एक टीम मामले की जांच कर रही थी. घटना के बाद से गठित टीम लगातार छापेमारी व कारवाई में जुटी थी.

प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में काम कर रही थी टीम

एसपी ने बताया कि घटना के बाद ही प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम में सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, पीएसआई वर्षा कुमारी, एएसआई नरेंद्र सिंह तथा टेक्निकल सेल से अमर कुमार को मामले के अनुसंधान के लिए गठित टीम में शामिल किया गया था. पुलिस टीम द्वारा खगड़िया, मानसी, सहरसा स्टेशनों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किए गए थे तथा कोपरिया स्टेशन पर भी तकनीकी अनुसंधान के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए गए थे. कई गुप्तचरों को अलर्ट भी किया गया था.

तकनीकी अनुसंधान से मिली सफलता

एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे तथा टीम अपने अनुसंधान को आगे बढ़ा रही थी. कई मोबाइल नंबरों के सीडीआर खंगाले गए और कई जगहों पर दबिश दी गई. प्रायः हर दिन पुलिस की छापामारी चल रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि सौर बाजार थाना क्षेत्र में खगड़िया से कुछ अपराधी आने वाले हैं और उनके बारे में यह भी सूचना थी उनकी संलिप्तता पिस्टल चोरी की घटना में हो सकती है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती, सदर इंस्पेक्टर आरके सिंह, सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सौर बाजार थानाध्यक्ष राजेश कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम को सौर बाजार थाना क्षेत्र में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम रात बारह बजे से सौर बाजार थाना में कैम्प कर रही थी.

संदिग्ध लाल कार से मिली सफलता

टीम ने सुबह तीन से चार बजे के बीच एक संदिग्ध लाल रंग की कार को रोका गया. कार चालक ने गाड़ी को रोकने के बजाय काफी लापरवाही से गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी को किसी तरह ओवरटेक कर रोका गया. गाड़ी में पांच लोग सवार थे और गाड़ी की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे एक थैले में छुपा कर रखा गया काला रंग का पिस्टल बरामद किया गया. उनसे कागजात की मांग की गई तो उनके पास हथियार से संबंधित कोई कागजात नहीं थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि यह वही पिस्टल है जिसे खगड़िया सहरसा के बीच विगत 7 दिसंबर को ट्रेन से चोरी की गई थी.

अमन है मास्टर माइंड

पुलिस ने दारोगा की चोरी हुई पिस्टल के साथ अमन पंडित, श्याम सुंदर पासवान, कार्तिक पासवान, रोशन यादव और नीरज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. सभी खगड़िया के रहने वाले हैं. उनका मुख्य पेशा ट्रेन और मोहल्लों में चोरी करना है. ट्रेनों के अलावा मोहल्लों में भी यह लोग चोरी और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, नवगछिया और भागलपुर तक यह लोग ऑपरेट करते थे और ट्रेन के अलावा गाड़ी से सफर करते थे और जहां मौका मिलता था. वहीं चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है. अमन पंडित इस घटना का मुख्य मास्टरमाइंड है तथा उसी ने लाइनर और षड्यंत्रकर्ता की भूमिका निभाई थी. अमन पंडित के कनेक्शन बेगूसराय और साहेबपुर कमाल से होने के कुछ सुराग मिले हैं जिनकी जांच चल रही है. पांचों के खिलाफ सौर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अमन पंडित नौगछिया जिला में फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दे चुका था तथा उसने दवा दुकानदार का भी अपहरण किया था.

पुलिस की सजगता से बची पिस्टल

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया है कि चोरी की गई पिस्टल को किसी बड़े आपराधिक गिरोह अथवा नक्सली संगठन को बेचे जाने की तैयारी चल रही थी लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर हथियार को बरामद कर लिया.

गिरफ्तार अपराधी

अमन पंडित उर्फ बिट्टू पिता योगेन्द्र पंडित साकिन अमनी थाना मानसी जिला खगड़िया, श्याम सुन्दर पासवान उर्फ मोटू उर्फ केटू पिता रामबिलास पसवान, कार्तिक पासवान पिता पलटू पासवान साकिन मानसी अरैया थाना मानसी जिला खगड़िया, रौशन यादव पिता रामनिवास यादव साकिन ठाठा मानसी थाना मानसी जिला खगड़िया, नीरज कुमार यादव पिता लिखो यादव साकिन मानसी खुटिया थाना मानसी जिला खगड़िया

बरामद सामान

एक नाइन एमएम पिस्टल, एक मैग्जीन, नाइन एमएम का पांच कारतूस, एक टाटा इंडिगो कार, लोहा का बड़ा सुम्भा, चोरी में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य सामान

खगड़िया स्टेशन से मिला था क्लू

जानकारी के अनुसार 7 तारीख को खगड़िया स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज उठाया गया था और वहीं से क्लू मिला था. जिसके बाद कोपरिया स्टेशन पर डंप डाटा उठाया गया क्योंकि वही पर अपराधियों के उतरने की बात थी. कोपरिया स्टेशन से सभी मोबाइल कंपनियों से लगभग 3400 मोबाइल नंबरों को छांटा गया. उन 3400 नंबरों में से 28 मोबाइल नंबर को अलग किया गया. इन 28 नंबरों का 1 महीने का सीडीआर एनालिसिस किया गया लगभग 7 लोगों की टीम दिन-रात सीडीआर एनालिसिस और तकनीकी अनुसंधान में लगी हुई थी

दो टीम कर रही थी कार्य

घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस की दो टीम काम कर रही थी. एक टीम जो दिन भर सीडीआर एनालिसिस और मोबाइल नंबरों को खंगाल रही थी. वहीं दूसरी टीम लगातार फील्ड में काम कर रही थी.

टीम होगी पुरस्कृत

एसपी ने बताया कि उद्भेदन में शामिल टीम के सदस्य को पुरस्कृत किया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर