संवाददाता, पटना
दानापुर-रूपसपुर आरओबी के बीचोंबीच यात्रियों की सुविधा के लिए बनायी गयी सीढ़ी को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. यही नहीं, इसके अन्य इस तरह की सीढ़ियों को भी बंद करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. हैरत की बात यह कि टेंपो की वजह से पुल पर जाम लगता था. उन्हें हटाने के बजाय यात्रियों के सुविधा को ही बंद कर दिया गया. दरअसल, लोग सीढ़ी से पुल पर चढ़ जाते थे और वहां पर ऑटो से आते-जाते थे. इससे वहां जाम की स्थिति रहती थी. लोगों के कहने के बाद बाद वहां से ऑटो हटाने के बजाय ट्रैफिक एसपी ने संबंधित विभाग को इसे बंद करने के लिए लिख दिया. जान हथेली पर ले पुल से चढ़-उतर रहे हैं लोग पुल बंद होने के बाद यात्री इसी रास्ते से जान जोखिम में डाल कर सीढ़ी फांद कर आरओबी पर चढ़-उतर रहे हैं. यह नजारा ट्रैक की दोनों ओर आरओबी की सीढ़ी पर देखा जा सकता है. लोग जान जोखिम में डालकर आ-जा रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने जब ट्रैफिक एसपी से बात की, तो उन्होंने कहा कि इस सीढ़ी का निर्माण ही अवैध है. सवाल है कि जब यह अवैध थी, तो लगभग 10 वर्षों से कैसे चालू थी. पास में ही रेलवे स्टेशन है, जहां जाने के लिए यात्री इस आरओबी का सहारा लेते थे. सभी सीढ़ियों को बंद करने का लिखा था पत्र ट्रैफिक एसपी ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिख सभी सीढ़ियों के पास लोहे का गेट लगा उसे बंद करने का आग्रह किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर बने फ्लाइओवर और ओवरब्रिज के पास सीढ़ी बनायी गयी है. राहगीर इसका गलत उपयोग कर रहे हैं. हर वक्त बीच फ्लाइओवर व ओवरब्रिज पर ऑटो वाले खड़े रहते हैं, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है. इसे देखते हुए गेट लगाने के संबंध में पत्र लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है