13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:00 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रेल यात्रियों की परेशानी: एक ट्रेन में तीन लाख की एंटी फॉग डिवाइस, फिर भी कोहरे से पहले कई ट्रेनें रद्द

Advertisement

हर ट्रेन के इंजन को एएफडी (एन्टी फॉग डिवाइस) से लैस किया जा चुका हैं, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये प्रति डिवाइस करते हैं. वहीं, सूत्रों की मानें, तो दानापुर मंडल में करीब 60 ट्रेनों में लगभग तीन-तीन लाख रुपये के डिवाइस का वितरण किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आनंद तिवारी, पटना. कोहरे में ट्रेन सेवा सुचारु रखने के लिए हर ट्रेन के इंजन को तीन लाख रुपये की एंटी फॉग डिवाइस लैस किया गया था. लेकिन, ठंड का मौसम शुरू होते ही कोहरे के नाम पर पूर्व मध्य रेलवे ने अपने जोन से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करना शुरू कर दिया है. अब तक करीब दो दर्जन ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं. इनमें दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय से लेकर समस्तीपुर मंडल की ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के निरस्त होने से हजारों यात्री परेशान हैं. ऐसे में रेलवे यात्रियों ने सवाल उठाया है कि क्या रेलवे का फॉग डिवाइस बेअसर हो गया है? जबकि कोहरे से टक्कर लेने वाले फॉग डिवाइस की खरीद पर रेलवे ने करोड़ों रुपये खर्च किये हैं. बावजूद यात्रियों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

- Advertisement -

यात्री पूछ रहे-चार माह पहले क्यों लिया रिजर्वेशन

ऐसा नहीं है कि रेलवे ने पहली बार संभावित कोहरे को लेकर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है, बल्कि हर साल नवंबर से दिसंबर, जनवरी व फरवरी में चलने वाली ट्रेनें रद्द की जाती हैं. परेशान यात्रियों का कहना है कि जब रेलवे हर साल इन तीन महीनों के दौरान ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द करता है, तो चार माह पहले से टिकट रिजर्वेशन क्यों किया जाता है.

अब टिकट बुक कराने पर लंबी वेटिंग

ट्रेन रद्द होने का असर उन यात्रियों पर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है, जिनके घर में शादी, रिसेप्शन आदि हैं. ऐसे लाेगाें ने ही दाे-तीन माह पहले टिकट बुक कराया था. काेहरे काे लेकर ट्रेनें या तो ट्रेनें रद्द की जा रही हैं या कुछ के रूट बदले जा रहे हैं. इससे लाेगाें काे दिक्कत हाे रही है. यात्रा से एक सप्ताह पहले ट्रेन कैंसिल होने से दूसरी ट्रेनाें में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यही नहीं, ट्रेन रद्द होने के बाद टिकट कैंसिल कराने के लिए भी यात्रियाें काे काउंटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

डिवाइस पर छह से सात करोड़ का खर्च

हर ट्रेन के इंजन को एएफडी (एन्टी फॉग डिवाइस) से लैस किया जा चुका हैं, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये प्रति डिवाइस करते हैं. वहीं, सूत्रों की मानें, तो दानापुर मंडल में करीब 60 ट्रेनों में लगभग तीन-तीन लाख रुपये के डिवाइस का वितरण किया गया है. एक मंडल में करीब डेढ़ करोड़ और पूरे पूमरे में करीब छह से सात करोड़ रुपये डिवाइस पर खर्च किये गये हैं.

क्या कहते हैं रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

यात्री व रेलवे कर्मियों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए फॉग डिवाइस ट्रेनों में लगायी गयी हैं. कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन रद्द करना पड़ा है. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच परिचालन के दिनों में कमी

  • 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस हर मंगलवार व गुरुवार को रद्द रहेगी.

  • 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस हर बुधवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी.

  • 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस हर गुरुवार को रद्द रहेगी.

  • 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस हर शुक्रवार को रद्द रहेगी.

  • 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस हर बुधवार को नहीं चलेगी.

  • 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस हर गुरुवार को नहीं चलेगी.

  • पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग मंडल से होकर गुजरने वाली लगभग 53 जोड़ी ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया है. ये सभी एक्सप्रेस ट्रेनें हैं.

यह प्रमुख ट्रेनें भी हुई रद्द

  • 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से एक मार्च 2023 तक

  • 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक

  • 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक

  • 14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – एक दिसंबर से 26 फरवरी तक

  • 14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस – एक दिसंबर से 27 फरवरी तक

  • 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस – दो दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को रद्द

  • 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस -प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को रद्द

  • 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

  • 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल, शुक्र एवं रविवार को रद्द

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें