अपराध की घटनाओं को मुद्दा बनाकर बिहार में विपक्षी दलों ने मिलकर आज शनिवार को जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकाला है. महागठबंधन के कई कद्दावर नेता भी सड़क पर उतरे हैं. पटना में बड़ी तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. इनकम टैक्स गोलंबर के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गयी लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ गए.
विपक्ष ने निकाला प्रतिरोध मार्च
पटना समेत बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों में महागठबंधन ने एकजुट होकर प्रतिरोध मार्च निकाला. बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था तथा राज्य सरकार की विफलता को मुद्दा बनाकर इंडिया गठबंधन की तरफ से ये मार्च निकाला गया है. पटना में शनिवार को सभी विपक्षी दलों के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में प्रदर्शन करने उतरे.
पटना में पुलिस व प्रदर्शनकारी आमने-सामने हुए
पटना में ये कार्यकर्ता राजद के जिला कार्यालय विधायक फ्लैट ,वीरचंद पटेल पथ से मार्च शुरू करते हुए आगे बढ़े. लेकिन इनकम टैक्स चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इन्हें आगे बढ़ने से रोका. जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस के द्वारा लगायी गयी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए वो आगे डाकबंगला चौराहा के लिए निकल गए.
![बिहार में अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने किया प्रतिरोध मार्च, पटना में आमने-सामने हुए पुलिस और प्रदर्शनकारी 1 6D4Bb3A2 A3Cb 4B42 93B3 11D69265F9A5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/6d4bb3a2-a3cb-4b42-93b3-11d69265f9a5-1024x683.jpg)
![बिहार में अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने किया प्रतिरोध मार्च, पटना में आमने-सामने हुए पुलिस और प्रदर्शनकारी 2 9Cfe5558 B99E 43Cc 910E B368C37E42Ce 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/9cfe5558-b99e-43cc-910e-b368c37e42ce-1-1024x683.jpg)
कांग्रेस व वामदलों ने भी लिया हिस्सा
विपक्षी दलों के इस प्रदर्शन में कई कद्दावर नेता भी शामिल रहे. राजद ने इस मार्च को लीड किया जबकि कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों के भी कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए. पटना में कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने मार्च करने के दौरान कहा कि विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है. हमें इस मार्च से रोका गया और डाकबंगला चौराहा तक भी नहीं जाने देना, ये गलत है. अपराध पर हर हाल में नियंत्रण हो. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मार्च के दौरान कहा कि आरजेडी, लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर मार्च निकाला है. पूरे देश खासकर बिहार में कानून-व्यवस्था की जो हालत बनी है उसके विरोध में पूरा महागठबंधन एकजुट होकर सड़क पर उतरा है. अपना आक्रोश और प्रतिरोध व्यक्त करने हम सड़क पर उतरे हैं.
![बिहार में अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने किया प्रतिरोध मार्च, पटना में आमने-सामने हुए पुलिस और प्रदर्शनकारी 3 257C09C0 1B26 46C3 B892 882973188B75](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/257c09c0-1b26-46c3-b892-882973188b75-1024x683.jpg)
![बिहार में अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने किया प्रतिरोध मार्च, पटना में आमने-सामने हुए पुलिस और प्रदर्शनकारी 4 Whatsapp Image 2024 07 20 At 12.27.09 Pm 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-20-at-12.27.09-PM-1-1-1024x683.jpeg)
![बिहार में अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने किया प्रतिरोध मार्च, पटना में आमने-सामने हुए पुलिस और प्रदर्शनकारी 5 Whatsapp Image 2024 07 20 At 12.27.09 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-20-at-12.27.09-PM-1024x683.jpeg)
![बिहार में अपराध के खिलाफ महागठबंधन ने किया प्रतिरोध मार्च, पटना में आमने-सामने हुए पुलिस और प्रदर्शनकारी 6 Whatsapp Image 2024 07 20 At 12.27.10 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-20-at-12.27.10-PM-1024x683.jpeg)
मुकेश सहनी के लिए मांगी गयी जेड प्लस सुरक्षा
वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग करते दिखे. बता दें कि हाल में ही मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गयी है जिसकी जांच जारी है. चार अभियुक्तों की अबतक गिरफ्तारी की जा चुकी है.