पटना. उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ का धरना चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. संघ ने कहा कि अहर्ताधारी बेरोजगार युवक, युवतियों की नियुक्ति टेन प्लस टू अतिथि शिक्षकों के रूप में स्वीकृत एवं रिक्त पदों पर आरक्षण व नियुक्ति के नियमों का पालन करते हुए 25 जनवरी 2018 के पत्र के आलोक में 4257 पदों पर हुई थी. छह वर्ष नियमित छह विषयों अंग्रेजी, गणित, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी में बिहार सरकार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाते रहे. हाल में पटना हाइकोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के भविष्य एवं समस्या को लेकर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को एक आदेश दिया कि तीन माह के अंदर न्यायोचित निर्णय लिया जाये. अध्यक्ष डॉ विजय प्रसाद ने कहा है कि कई राज्य सरकारें अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए उनकी सेवा सेवानिवृत्ति की आयु तक सेवा विस्तार किया है. बिहार सरकार को भी इस ओर कदम बढ़ाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है