कोचिंग में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट
रहमतगंज बेलबगीचा स्थित एक कोचिंग संस्थान में गुरुवार की सुबह छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी
मसौढ़ी . मसौढ़ी नगर के रहमतगंज बेलबगीचा स्थित एक कोचिंग संस्थान में गुरुवार की सुबह छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक पक्ष की ओर से की गयी चाकूबाजी में एक छात्र जख्मी हो गया. बाद में जख्मी छात्र को अनुमंडल हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा था.जख्मी छात्र रहमतगंज मुहल्ला के जनेन्द्र कुमार के पुत्र आयुष कुमार को पेट व बांह में चाकू लगी है, जिससे वहां गहरा जख्म हो गया है. इस संबंध में जख्मी छात्र आयुष की मां सुधा देवी ने मसौढ़ी थाना के पचपनपर निवासी हिमांशु कुमार समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है