दहेज में सामान नहीं देने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला
दहेज में सामान नहीं देने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला
शंभुगंज. दहेज में पलंग और जेवर की मांग पूरी नहीं करने पर थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव में एक महिला को उसके ही देवर और सास ने मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार भूमिहारा गांव के नीतीश कुमार चौधरी की पत्नी सुमन कुमारी जब ससुराल में रहने लगी तो उसके सास पवन देवी और देवर सूरज कुमार चौधरी के द्वारा दहेज में पलंग और 40 हजार का जेवरात मायके से लाने का दबाव बनाया. जब महिला ने असमर्थता जतायी तो उसे ससुराल वाले के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच जब महिला के पति नीतीश कुमार चौधरी मजदूरी करने प्रदेश चले गये तो महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर ससुराल में ही रहने लगी. लेकिन दहेज की मांग पूरी नहीं होने से ससुराल के परिजनों द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो मारपीट कर दोनों बच्चों के साथ घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़िता अपने दोनों बच्चों के साथ गुरुवार को थाना पहुंची और देवर सूरज कुमार चौधरी और सास पवन देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया. उधर आरोपी सूरज कुमार चौधरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है