पुनपुन में तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंदा, पिता और बेटी-बेटे की मौत
पुनपुन थाना स्थित जटडुमरी चौराहे के पास पटना-गया-डोभी फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने तीन अलग-अलग बाइक में टक्कर मार दी. इसमें एक बाइक पर सवार दुकानदार व उसके बेटे-बटी की मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, मसौढ़ी : पटना-गया-डोभी फोरलेन के पुनपुन थाना स्थित जटडुमरी चौराहे के पास पटना की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रही तीन अलग-अलग बाइक में शुक्रवार की सुबह टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक बाइक करीब छह फुट ऊपर उछल कर काफी दूर जा गिरी. टक्कर में एक बाइक पर सवार पुनपन के हब्बीपुर निवासी आठ वर्षीया सुरुचि की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका भाई 11 वर्षीय हिमांशु उर्फ सोनू व पिता बबन यादव की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गयी.
दो अन्य बाइक पर सवार दो युवक जख्मी
उधर, दो अन्य बाइक पर सवार मसौढ़ी के जेपी रोड निवासी बीरेंद्र प्रसाद के पुत्र रवि राज व एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया. इधर, भाग रहे कार चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. गनीमत थी कि मौके पर पुलिस पहुंच गयी और कार चालक पटना के कुर्जी निवासी गणेश विश्वकर्मा के पुत्र रोहित कुमार ग्रामीणों के चंगुल से निकाल कर पीएचसी में इलाज कराया. बाद में उसे भी पटना रेफर कर दिया गया.ग्रामीणों के आक्रोश के शिकार होने से बचीं कार सवार तीनों शिक्षिकाएं
कार में सवार तीन शिक्षिकाएं भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बनते-बनते बच गयीं. पुलिस ग्रामीणों के बीच से किसी तरह उन्हें सुरक्षित निकाल कर पास स्थित पिपरा थाना पहुंचायी. हालांकि, इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक भी हुआ और ग्रामीणों द्वारा चलाये गये पत्थर से थानाध्यक्ष सितु कुमारी चोटिल भी हो गयीं. इधर एसडीपीओ -2 कन्हैया सिंह, पिपरा, धनरूआ, मसौढ़ी व परसा बाजार थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने दोनों मृत भाई व बहन के परिजन को 20-20 हजार रुपये के चेक दिये.ड्यूटी पर जा रही थीं शिक्षिकाएं
रोज की तरह शुक्रवार को भी पटना से तीन शिक्षिकाएं राजीव नगर के राहुल कुमार की पत्नी बंदना कुमारी, कुर्जी बालूपर के जयचंद्र कुमार की पत्नी अलका कुमारी और वशीनगर फुलवारी केअब्दुल बदूर की पत्नी नौसीन शरबत कार से धनरूआ जा रही थीं. कार रोहित चला रहा था. कार अलका कुमारी की थी.दादा ससुर के श्राद्धकर्म में बच्चों को लेकर जा रहे थे बबन
पुनपुन के हब्बीपुर के बबन यादव की ससुराल धनरूआ के बीर में है. उनकी बेलदारीचक में टायर की दुकान है. परिजनों ने बताया कि बबन के दादा ससुर का शुक्रवार को श्राद्धकर्म था. बबन पहले बच्चों को ससुराल पहुंचाते व उसके बाद दुकान खोलने के बाद पुनः घर से पत्नी को लेकर ससुराल जाते.निर्माण कार्य में लगी एजेंसी पर लापरवाही का आरोप
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण एजेंसी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर केवल खानापूर्ति कर रही है. उसने यातायात संकेतक, मार्ग परिवर्तन संकेतक, ‘निर्माण कार्य प्रगति पर है’ लिखा बोर्ड व उच्च गुणवत्ता के रेडियम लगे बोर्ड नहीं लगाये हैं, जबकि यह अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है