18.8 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 08:29 am
18.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Patna : 24 घंटे बाद भी कई जगह से नहीं निकला पानी

Advertisement

24 घंटे बाद भी शहर के कई इलाकों से पानी नहीं निकल पाया है. पाटलिपुत्र कॉलोनी, भूपतिपुर, कैलाश नगर, बिग्रहपुर व रामविलास चौक, खेतान मार्केट सहित कई जगहों पर सोमवार की देर शाम तक जलजमाव बना रहा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना: रविवार की बारिश के 24 घंटे बाद भी शहर के कई इलाकों से पानी नहीं निकल पाया है. पाटलिपुत्र कॉलोनी, भूपतिपुर, कैलाश नगर, बिग्रहपुर व रामविलास चौक, खेतान मार्केट सहित कई जगहों पर सोमवार की देर शाम तक जलजमाव बना रहा. नगर निगम की ओर से कई इलाकों में मोटर, सुपर सकर मशीन आदि लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

पाटलिपुत्र कॉलोनी के कई इलाके जलमग्न :

पाटलिपुत्र स्थित डॉन बॉस्को स्कूल की बगल की गली, पोस्ट ऑफिस का एंट्रेंस, चांद मेमोरियल हॉस्पिटल लेन, सहयोग हॉस्पिटल, पाटलिपुत्र गोलंबर से लेकर गोसाई टोला, नेहरू नगर, अल्पना मार्केट आदि जगहों पर सोमवार को भी जलजमाव था. जो घर नीचे की ओर से हैं, उनमें पानी भर गया है. इससे यहां के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी जगह घुटने से थोड़ा नीचे तक पानी भरा है. इसमें पैदल या फिर टू व्हीलर से पार कर पाना मुश्किल हो रहा है. पाटलिपुत्र कॉलोनी में नाले और रोड पर एक समान हो गये हैं. वहीं, रास्ते में मौजूद गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे दो बाइक पलट गयी थी. स्कूली बच्चे सुबह में इन इलाकों से स्कूल भी नहीं जा सकें. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर नाले का पानी के निकासी को लेकर कोई काम नहीं हुआ है. साथ ही संप हाउस में भी कोई दिक्कत आयी है. कई घरों में पानी भर गया है.

सहयोग हॉस्पिटल : परिजनों से मिलने में हो रही परेशानी :

सहयोग हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते और उसके पास बना मैदान में बारिश का पानी भर गया है. रोड पर ही एंबुलेंस और परिजनों की गाड़ियां भी लगी हुई हैं. राजीव नगर से आये प्रभु बताते हैं कि उनके रिश्तेदार यहां पर एडमिट हैं. रविवार की सुबह तो हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में पानी भरा हुआ था. हालांकि, आज नहीं है. लेकिन रास्ते से जाने और आने में पानी से होकर गुजरना पड़ता है. ऑटोवाले रोड पर ही उतार कर चल जाते हैं.

पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस में अंदर जाना बना परेशानी का सबब :

पाटलिपुत्र पोस्ट ऑफिस में राखी पोस्ट करने आयी आकांक्षा बताती हैं कि मेन गेट पर पानी लगा हुआ है. ऐसे में उन्हें पानी से चल कर पोस्ट के अंदर जाना हुआ. जब भी बारिश होती है, यही परेशानी होती है. पाटलिपुत्र स्थित कुछ घरों में पंप लगाकर पानी निकाला गया है.

बिग्रहपुर प्राइमरी स्कूल में घुसा पानी :

ब्रिगहपुर इलाके में भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बिग्रहपुर में गैस एजेंसी के पास चल रहे प्राथमिक विद्यालय में पानी घुस गया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि 15 अगस्त आने वाला है. ऐसे में स्कूल में स्वतंत्र दिवस मनाना मुश्किल हो गया है. पिछले साल भी 15 अगस्त पर स्कूल में जलजमाव हो गया था, जिससे बच्चे जलजमाव में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

खेतान मार्केट में रिक्शे के सहारे हो रही खरीदारी:

दरियापुर स्थित खेतान मार्केट के पास सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक घुटने से ऊपर तक पानी जमा था. इससे खरीदारी करने आये लोग बाइक रोड पर लगाकर रिक्शे का सहारा लेकर मार्केट तक जाते हुए दिखे. रिक्शे का सहारा अधिकतर महिलाओं ने लिया. आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि हल्की बारिश में भी पानी जम जाता है. बरसात में दो महीने तक दुकानदारी पर भी बुरा असर पड़ता है.

गांधी मैदान में सुपर सकर मशीन व पंप लगा कर जल निकासी हुई :

गांधी मैदान में सुपर सकर व चार छोटे व एक बड़ा पंप लगा कर पानी की निकासी की गयी. गांधी मैदान में बारिश का पानी भरने से स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए झांकियों का निर्माण करने में कारीगरों को परेशानी हुई. वहीं, रविवार को परेड का रिहर्सल भी नहीं हुआ. सोमवार को पटना नगर निगम की ओर से सुपर सकर मशीन से खींच कर मैदान के बाहर फेंका गया. इसके अलावा मैदान के अलग-अलग हिस्से में पांच पंप लगा कर पानी निकाला गया. साेमवार की शाम तक पानी की निकासी का काम पूरा कर लिया गया और कीचड़ वाली जगहों पर बालू डाल कर उसे तैयार किया जा रहा है.

बिग्रहपुर व रामविलास चौक पर आने-जाने में तकलीफ :

बिग्रहपुर व रामविलास चौक रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. मीठापुर बस स्टैंड में सड़क पर पानी जमा है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ सड़क के किनारे बने नालों में बारिश का पानी भर जाने से पानी सड़क पर आ गया है. भूपतिपुर कृषि फार्म की सड़क पर दलदल की स्थिति बनी हुई है. राभूपतिपुर सड़क पर करीब 300 मीटर तक मिट्टी की गाद जमा हो गयी है, जिससे बड़े-छोटे सभी वाहन रास्ते में ही फंस जा रहे हैं. कैलाश नगर मटखान के पास सड़क करीब 100 मीटर तक बारिश का पानी जमा हो गया.

दरियापुर गोला में गंदे पानी में चलने को मजबूर रहे लोग :

राधे कृष्ण मंदिर के पास मुख्य सड़क पर दोपहर तक पानी जमा रहा. सड़क से नाला रोड की ओर से जाने वाली गली में भी गंदा पानी जमा रहा.

साहित्य सम्मेलन : सड़क पर गड्ढे की वजह से लोगों की हो रही फजीहत :

कदमकुआं स्थित साहित्य सम्मेलन की बगल वाली सड़क जलजमाव की वजह से जर्जर हो गयी है. इस पर सोमवार को भी पानी जमा रहा. इससे स्कूली बच्चों और महिलाओं को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई. इसके अलावा लोहानीपुर में भी करीब डेढ़ फुट तक पानी लगा था.

सैदपुर संप हाउस में जल स्तर को देख कर चलाये जा रहे मोटर :

राजेंद्रनगर व आस-पास से पानी निकालने के लिए सैदपुर संप हाउस में कुल नौ पंप व नौ मोटर लगे हुए हैं. इन सभी को जल स्तर के अनुसार चलाया जा रहा है. सोमवार को दोपहर दो बजे ड्रेनेज में जल स्तर साढ़े छह फुट था. ड्रेनेज से पानी निकालने के लिए तीन पंप व मोटर चलाये जा रहे थे. नौ फुट से अधिक पानी होने से सभी मोटर चलते हैं.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें