15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:22 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Special Trains: छठ पूजा को लेकर बरौनी जंक्शन होकर चलेंगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जानें समय, रूट और तिथि

Advertisement

Special Trains: छठ महापर्व के दौरान बिहार आने वाली ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर इंडियन रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Special Trains: छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधाजनक रेल यात्रा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बरौनी जंक्शन होकर गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीवी-बरौनी-एसएमवीबी फेस्टिवल स्पेशल- नागपुर, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर के रास्ते एसएमभीटी बेंगलूरु और बरौनी के मध्य गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीबी-बरौनी- एसएमवीबी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

- Advertisement -

यह स्पेशल एसएमभीटी बेंगलूरु से 4 नवंबर को तथा बरौनी से 9 नवंबर को परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 06237 एसएमभीबी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 04 नवंबर को 21.25 बजे खुलकर 06 नवंबर को 17.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 20.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 06238 बरौनी-एसएमभीटी, बेंगलूरू फेस्टिवल स्पेशल 09 नवंबर बरौनी से 10.00 बजे खुलकर 13.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 11 नवंबर को 13.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचेगी.

अन्य ट्रेनों का ब्यौरा

गाड़ी संख्या 03119/03120 सियालदह-दरभंगा-सियालदह स्पेशल- आसनसोल, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते सियालदह और दरभंगा के मध्य गाड़ी संख्या 03119/03120 सियालदह-दरभंगा-सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे. यह स्पेशल सियालदह एवं दरभंगा से 01 नवंबर एवं 08 नवंबर को परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 03119 सियालदह-दरभंगा स्पेशल सियालदह से 09.00 बजे खुलकर उसी दिन 19.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03120 दरभंगा-सियालदह स्पेशल दरभंगा से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सियालदह पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-कटिहार-टाटा स्पेशल- आसनसोल, झाझा, किउल, न्यू बरौनी जं., मानसी के रास्ते टाटा और कटिहार के मध्य गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-कटिहार-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल का परिचालन टाटा से 04 नवंबर एवं 11 नवंबर को तथा कटिहार से 05 नवंबर एवं 12 नवंबर को किया जायेगा. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 08181 टाटा-कटिहार स्पेशल टाटा से 22.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.55 बजे झाझा, 11.10 बजे न्यू बरौनी जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.15 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08182 कटिहार-टाटा स्पेशल कटिहार से 19.40 बजे खुलकर 23.25 बजे न्यू बरौनी जं तथा अगले दिन 03.00 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे टाटा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल- धनबाद, आसनसोल, रामपुर हाट, मालदा टाउन, कटिहार के रास्ते रांची और पूर्णिया कोर्ट के मध्य गाड़ी संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल का परिचालन रांची से 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को तथा पूर्णिया कोर्ट से 04 नवंबर एवं 11 नवंबर को किया जायेगा. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 08626 रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल रांची से 18.00 बजे खुलकर 22.00 बजे धनबाद रूकते हुए अगले दिन 11.00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल पूर्णिया कोर्ट से 12.10 बजे अगले दिन 00.25 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 05.30 बजे रांची पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल- धनबाद, झाझा, बरौनी, दरभंगा के रास्ते रांची और जयनगर के मध्य गाड़ी संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल का परिचालन रांची से 02 नवंबर एवं 09 नवंबर को तथा जयनगर से 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को किया जायेगा. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 20 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर स्पेशल रांची से 21.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल जयनगर से 17.00 बजे अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 08419/08420 पुरी-जयनगर-पुरी स्पेशल- आसनसोल, झाझा, बरौनी, दरभंगा के रास्ते पुरी और जयनगर के मध्य गाड़ी संख्या 08419/08420 पुरी-जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल पुरी से 03 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल जयनगर से 04 नवंबर को 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे पुरी पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 07691/07692 काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुड़ा स्पेशल- बिलासपुर, राउरकेला, रांची, धनबाद, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते काचीगुडा और दरभंगा के मध्य गाड़ी संख्या 07691/07692 काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 05, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 07691 काचीगुडा-दरभंगा स्पेशल काचीगुडा से 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 13.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07692 दरभंगा-काचीगुड़ा स्पेशल दरभंगा से 05 नवंबर एवं 12 नवंबर को 15.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीबी-बरौनी-एसएमभीबी स्पेशल- नागपुर, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू,पाटलिपुत्र, हाजीपुर के रास्ते एसएमभीबी और बरौनी के मध्य गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीबी-बरौनी-एसएमभीबी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे होंगे. गाड़ी संख्या 06237 एसएमभीबी-बरौनी स्पेशल एसएमभीबी से 04 नवंबर को 21.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 20.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06238 बरौनी-एसएमभीबी स्पेशल बरौनी से 09 नवंबर को 10.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 13.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलुरू पहुंचेगी. इसके साथ ही सहरसा, पटना से नई दिल्ली एवं दानापुर से कोटा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Gaya: अगर ऐसा हुआ तो RJD को समर्थन देंगे प्रशांत किशोर, पीके ने लालू के सामने रखी ये शर्त

Accident: अनहोनी हादसा ने तीन बच्चों से छीना मां की ममता का छांव, चारों ओर पसरा मातम

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें