28.7 C
Ranchi
Saturday, March 8, 2025 | 01:26 pm
28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जब बिहार के सांसद को फ्लाइट उड़ाता देख चौंक गये चेन्नई के एमपी, Twitter पर बताया पूरा वाकया

Advertisement

तमिलनाडु के द्रमुक (DMK) सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) के लिए दिल्ली से चेन्नई की हवाई यात्रा बेहद यादगार साबित हुई. सांसद मारन ने इस यात्रा का जिक्र ट्वीट के जरिये विस्तार से किया है. उन्होंने बताया कि जब वो फ्लाइट की अगली सीट पर बैठे तो पायलट के पोशाक में एक व्यक्ति ने उनसे बात की और कहा कि ''तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं''. सांसद मारन पहली बार में नहीं पहचान सके लेकिन बाद में यह जानकर चौंक गये कि पायलट कोई और नहीं बल्कि संसद में उनके साथी व बिहार से भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रुडी(Rajiv Pratap Rudy) थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तमिलनाडु के द्रमुक (DMK) सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) के लिए दिल्ली से चेन्नई की हवाई यात्रा बेहद यादगार साबित हुई. सांसद मारन ने इस यात्रा का जिक्र ट्वीट के जरिये विस्तार से किया है. उन्होंने बताया कि जब वो फ्लाइट की अगली सीट पर बैठे तो पायलट के पोशाक में एक व्यक्ति ने उनसे बात की और कहा कि ”तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं”. सांसद मारन पहली बार में नहीं पहचान सके लेकिन बाद में यह जानकर चौंक गये कि पायलट कोई और नहीं बल्कि संसद में उनके साथी व बिहार से भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रुडी(Rajiv Pratap Rudy) थे.

द्रमुक सांसद ने अपनी इस यात्रा का जिक्र ट्वीटर पर किया. उन्होंने इस यात्रा के बारे में आगे जिक्र करते हुए लिखा कि चेहरे पर मास्क लगा होने के कारण मैं उन्हें पहचान नहीं पा रहा था लेकिन जब वो आवाज मेरे कानों में गयी तो मैं समझ पा रहा था कि ये किसी अपने की पहचानी हुई आवाज है. मुझे हैरान देख पायलट भी मुस्कुरा रहे थे. उनकी आंखों में मैं ये देख पा रहा था. लेकिन जल्द ही समझ गया कि ये पायलट कोई और नहीं बल्कि मेरे मित्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी हैं.

सांसद मारन ने लिखा कि ठीक दो घंटे पहले मैं और राजीव रुडी दोनों इस्टीमेट कमेटी की मीटिंग में शामिल थे और बहस कर रहे थे. और अब राजनेता से पायलट के रुप में बदलाव को देख मुझे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. वो लिखते हैं कि मैने राजीव प्रताप रूडी को कहा कि मुझे भरोसा नहीं हो पा रहा है कि दिल्ली से चेन्नई की इस उड़ान में मेरे पायलट आप हैं. रूडी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैने महसूस किया कि आप मुझे नहीं पहचान पाये.


Also Read: दरभंगा बम ब्लास्ट में और संदिग्धों की तलाश! चार दिनों से जंक्शन पर कैंप कर रही NIA की टीम

द्रमुक सांसद ने इस सफर के लिए भाजपा सांसद को धन्यवाद दिया और इसे गर्व का विषय बताया कि वो उस फ्लाइट में थे जिसके कैप्टन उनके अच्छे दोस्त हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने रिश्ते को याद किया और लिखा कि मेरे पिताजी जब केंद्र में वाणिज्य मंत्री थे, तब रूडी जी भी राज्य मंत्री थे.

इस सफर को यादगार बताते हुए लिखा कि इस सफर को लंबे समय तक याद रखूंगा. ऐसा कब होता है जब संसद का एक मौजूदा सदस्य कमर्शियल फ्लाइट को उड़ाता है? सांसद मरन ने दिल्ली से चेन्नई सुरक्षित पहुंचाने के लिए पायलट राजीव प्रताप रूडी का शुक्रिया भी किया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर