कैंपस : सीयूइटी यूजी से टकरायी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा, तिथि आगे बढ़ाने की मांग

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा तिथि जारी करने के साथ ही परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग भी शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:34 PM

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा तिथि जारी करने के साथ ही परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग भी शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स ने कहा कि सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा के दौरान ही 16 को सीयूइटी यूजी आयोजित की जायेगी. इस दिन ऑफलाइन परीक्षा है. इसमें कृषि में एडमिशन के लिए भी एनटीए एग्जाम ले रहा है. इस कारण कई स्टूडेंट्स कृषि में एडमिशन के लिए सीयूइटी यूजी में शामिल होंगे. इस कारण स्टूडेंट्स सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में पीपीयू छात्र जदयू अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार से मिलकर ग्रेजुएशन सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है. अंकित ने कहा कि 16 से 18 मई तक एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में काफी स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इस कारण परीक्षा तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है. मौके पर कमेटी के सदस्य हर्ष राणा, अभिषेक, कन्हैया चौहान तथा पवन यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version