21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:44 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Dhanters 2024: धनतेरस पर पटना में हुई धन वर्षा, 20-35 लाख के नेकलेस सेट की खूब हुई बिक्री, जानें कितना हुआ कारोबार

Advertisement

Dhanters 2024: धनतेरस पर पटना में खूब धनवर्षा हुई. बाजारों में इतनी भीड़ थी कि खड़े होने की भी जगह नहीं थी. लोगों ने झाड़ू से लेकर सोना-चांदी और कार-बाइक तक की खूब खरीदारी की. इस दौरान पटना में कैसा रहा कारोबार, जानिए सुबोध कुमार नंदन की रिपोर्ट में...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanteras 2024: दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर बाजार में जमकर खरीदारी हुई. सजे-संवरे बाजार में धन बरसा. ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक, बर्तन, कपड़े और सर्राफा बाजार में जमकर कारोबार हुआ है. शाम के समय बाजार में जमकर भीड़ हुई. हर दुकान पर देर शाम तक ग्राहकों का मेला लगा रहा. विशेषतौर पर शुभ मुहूर्त में लोगों ने बर्तन, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की खरीदारी की. इससे पहले सुबह से ही बाजार में खरीदारी की रंगत नजर आने लगी, जो रात तक परवान रही.

- Advertisement -

दोपहर 12 बजे के बाद से बाजार में ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा. लोगों ने पहले ही वाहनों की बुकिंग करा रखी थी और शुभ मुहूर्त में वाहनों को लेने पहुंचे. वहीं नये बर्तन व कपड़ों की खरीदारी को लेकर बर्तन बाजार व रेडिमेड गारमेंट की दुकानों पर भी भीड़ रही. वहीं लोगों ने रंग-बिरंगी झालरों, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, भगवान के कपड़े, दीया व झाड़ू तक की खरीदारी की. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल से लेकर स्थायी और अस्थायी दुकानों में ग्राहकों की खूब भीड़ रही. मार्केट में भीड़ ऐसी की चलना तक दूभर रहा.

20 लाख से 35 लाख के 60 नेकलेस सेट बिके

ज्वेलरी शोरूम और दुकानों में महिलाओं का तांता लगा रहा. सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ आभूषणों की खरीदारी की गयी. इस बार ब्रांडेड ज्वेलरी का रुझान देखा गया. इसके अलावा लाइट वेट गहनों के साथ डायमंड जड़ित गहनों की बिक्री जम कर हुई. वहीं विभिन्न ज्वेलरी शोरूम और दुकानों में 20 लाख से 35 लाख के नेकलेस सेट की 60 सेट की डिलिवरी दी गयी, जिसकी लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी थी. इसके अलावे लोगों ने सोना- चांदी के सिक्के खरीदे तो कुछ लोग सोने के बिस्कुट.

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि धनतेरस दीपावली पर सर्राफा व्यवसायी एक अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाए हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में उपभोक्ताओं को सोना और चांदी लगभग 28 फीसदी और 40 फीसदी का लाभ या रिटर्न मिला है. ग्राहकों को धनतेरस में निवेश के उद्देश्य से अन्य वस्तुओं की अपेक्षा यह एक अच्छा विकल्प चुनने का मौका है. ज्वेलरी मार्केट में पिछले वर्ष की तुलना में 15 फीसदी से 20 फीसदी की वृद्धि हुई.

220 करोड़ रुपये का बर्तन का कारोबार

धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. सुबह से ही बर्तन की खरीदारी करने लोग घरों से निकल पड़े. देर शाम तक बर्तन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही. लोग अपने घरेलू प्रयोग में आने वाले बर्तनों की जमकर खरीदारी की. डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदते देखे गये. साथ ही लोगों ने बड़े बर्तनों के साथ छोटे और पूजा के बर्तन खरीदे. धनतेरस पर लगभग 220 करोड़ रुपये का बर्तन का कारोबार हुआ है.

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी खूब हुई खरीदारी

धनतेरस के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में सुबह से ही खरीदारी की बूम रही. लोगों ने एलइडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की जमकर खरीदारी की. धनतेरस पर वाशिंग मशीन, एलइडी, फ्रीज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री हुई. इस बार लोगों ने हाइ रेंज यानी प्रीमियम के प्रॉडक्ट ज्यादा खरीदे हैं. आदित्य विजन (तारामंडल) के महाप्रबंधक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार सोनी का 98 इंच टीवी की चार टीवी की डिलिवरी हुई. इस टीवी की कीमत 20 लाख रुपये है. इसके अलावा एलजी का मूडअप फ्रिज की कीमत 4.50 लाख रुपये है. पांच फ्रिज की भी डिलिवरी हुई .

पटना में 2500 कार की हुई बिक्री

महिंद्रा के अधिकृत डीलर किरण ऑटो मोबाइल के निदेशक नितिन कुमार ने बताया कि इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में नया ट्रेंड देखा गया है. लोगों ने प्रीमियम और लग्जरी वाहन को प्राथमिकता दिया. इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में 20 से 25 फीसदी तक ग्रोथ का अनुमान है. किरण ऑटोमोबाइल ग्रुप ने 250 वाहन धनतेरस के मौके पर डिलिवरी दिया. पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी ग्रोथ रहा. बुद्धा टोयटा के एमडी परेश कुमार ने बताया कि धनतेरस के मौके पर दस टोयटा की फॉर्च्युनर कार पटना की सड़कों पर उतरी. इसकी कीमत 50 लाख से ऊपर है. इस बार धनतेरस पर पटना में 2500 कार की डिलिवरी दी गयी.

आठ हजार बाइक घर ले गये लोग

धनतेरस पर हीरो बाइक शो रूम में ग्राहकों की लंबी कतार लगी. बजाज व टीवीएस के बाइक शो रूम में भी काफी संख्या में लोग बाइक की खरीदारी करने पहुंचे थे. सभी शोरूमों को मिला कर लगभग 8000 बाइक की बिक्री हुई. वहीं देनी टीवीएस के निदेशक अमरजीत सिंह ने बताया कि पटना और आसपास इलाके में लगभग 8000 बाइक की डिलिवरी लोगों को दी गयी. धनतेरस पर 300 बाइक की चाभी ग्राहकों को सौंपी गयी.

चंदन हीरो के निदेशक पुष्पेश सरस ने बताया कि आज 1500 से अधिक बाइक की डिलिवरी दी गयी. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस बार बाइक सेक्टर में 25 फीसदी तक का ग्रोथ देखने को मिला.अधिकांश बाइक की एडवांस बुकिंग थी. इसमें मगध बजाज के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि धनतेरस के मौके पर विश्व की पहली सीएनजी बाइक की 80 बाइक की डिलिवरी ग्राहकों को बाइक की चाभी सौंप कर दी गयी. इनमें टॉप मॉडल लोगों की पहली पसंद रही.

कपड़ा बाजार में 200 करोड़ का हुआ कारोबार

धनतेरस के दिन कपड़ा बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. खेतान मार्केट, ठाकुरबाड़ी रोड, बोरिंग रोड, कंकड़बाग आदि इलाके में रेडीमेट कपड़ों के साथ चादर, सोफा-सेट कवर, कालीन,साड़ी, लहंगा आदि खूब बिके. शहर के कपड़ा बाजार में 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है.

इसे भी पढ़ें: पटाखों की बढ़ी बिक्री, ‘माचिस बंदूक’ बच्चों की पहली पसंद

लोगों ने खरीदा 110 करोड़ रुपये का फर्नीचर

धनतेरस में फर्नीचर का बाजार भी उम्मीद से काफी अच्छा रहा है. इस धनतेरस 100 करोड़ रुपये का बाजार रहने का अनुमान है. इस बार लग्जरी फर्नीचर लोगों ने दिल खोल कर खरीदे. लोगों ने पहले ही एडवांस बुकिंग करा रखी थी. नाला रोड, कदमकुआं, बोरिंग रोड, सगुना मोड़, कंकड़बाग आदि इलाके में ब्रांडेड और गैर ब्रांडे शोरूम में देर रात तक लोगों ने अपनी पसंद के फर्नीचर खरीदे. सोफा, सेंटर टेबल पलंग, फोल्डिंग वाले सोफे कम बेड, टीवी स्टैंड, डाइनिंग टेबल आदि की बिक्री हुई. लोट्स फर्नीचर के प्रमुख अमित सुल्तानिया ने बताया कि इस बार ब्रांडेड फर्नीचर में 30 फीसदी तक का ग्रोथ देखने को मिला है. एक अनुमान के अनुसार 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है.

मोबाइल फोन की बिक्री में 20 फीसदी तक रहा ग्रोथ

धनतेरस पर मोबाइल फोन की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी तक की वृद्धि रही. इस बार महंगे मोबाइल फोन का जलवा रहा. एप्पल मोबाइल फोन की बिक्री उम्मीद से काफी बेहतर रही. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (पटना) के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया. 15- 35 हजार रुपये की कीमत वाले मोबाइल फोन की मांग अधिक रही.

इसे भी पढ़ें: बिजली बकाया राशि वसूलने गये कर्मचारी के साथ मारपीट कर लूटी नगदी

धनतेरस पर झाडू खरीदने की परंपरा का भी किया निर्वहन

धनतेरस पर खरीदारी करने पहुंचे लोग मार्केट से झाडू खरीदना नहीं भूल रहे थे. लोगों ने धनतेरस पर झाडू खरीदने की परंपरा का भी निर्वहन किया. सबसे अधिक मांग फूल झाड़ू की रही. यह झाड़ू 40 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में बिका. वहीं नारियल झाड़ू 40 से 80 रुपये में तो खजूर झाड़ू 15 से 25 रुपये तक में बिका.

सात साल का आंकड़ा एक नजर में (22 कैरेट सोने का भाव)

  • 2018- 31400
  • 2019- 35200
  • 2020- 48650
  • 2021-48700
  • 2022- 52600
  • 2023- 62650 

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें