26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 07:41 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharPatnaअपडेट : बिहार में 138 नये पॉजिटिव मिले, संख्या हुई 3945

अपडेट : बिहार में 138 नये पॉजिटिव मिले, संख्या हुई 3945

- Advertisment -

पटना : राज्य में सोमवार को 26 जिलों में 138 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 3945 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 221 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक 1741 मरीज घर लौट चुके हैं, जबकि 23 की मौत हो चुकी है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नये संक्रमितों में सबसे अधिक दरभंगा के 14 पॉजिटिव हैं.

इसके अलावा कटिहार में 15, खगड़िया में 13, सीवान, सुपौल व पूर्वी चंपारण में नौ-नौ, भागलपुर में सात, किशनगंज में छह, बांका, अररिया व मधुबनी में पांच-पांच, पटना, नवादा व गया में चार-चार, गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, मधेपुरा, वैशाली व जहानाबाद में तीन-तीन, जमुई, रोहतास व सहरसा में दो-दो और नालंदा, लखीसराय व कैमूर में एक-एक नये मरीज मिले हैं.

कोरोना के नये मरीज

दरभंगा—16कटिहार—15खगड़िया—13सीवान—09पूर्वी चंपारण—09सुपौल—09भागलपुर—07किशनगंज—06बांका—05अररिया—05मधुबनी—05पटना—04नवादा—04गया—04गोपालगंज—03सारण—03समस्तीपुर—03मधेपुरा—03वैशाली—03जहानाबाद—03जमुई—02रोहतास—02सहरसा—02नालंदा—01लखीसराय—01कैमूर—01

पटना : राज्य में सोमवार को 26 जिलों में 138 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 3945 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 221 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक 1741 मरीज घर लौट चुके हैं, जबकि 23 की मौत हो चुकी है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नये संक्रमितों में सबसे अधिक दरभंगा के 14 पॉजिटिव हैं.

इसके अलावा कटिहार में 15, खगड़िया में 13, सीवान, सुपौल व पूर्वी चंपारण में नौ-नौ, भागलपुर में सात, किशनगंज में छह, बांका, अररिया व मधुबनी में पांच-पांच, पटना, नवादा व गया में चार-चार, गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, मधेपुरा, वैशाली व जहानाबाद में तीन-तीन, जमुई, रोहतास व सहरसा में दो-दो और नालंदा, लखीसराय व कैमूर में एक-एक नये मरीज मिले हैं.

कोरोना के नये मरीज

दरभंगा—16कटिहार—15खगड़िया—13सीवान—09पूर्वी चंपारण—09सुपौल—09भागलपुर—07किशनगंज—06बांका—05अररिया—05मधुबनी—05पटना—04नवादा—04गया—04गोपालगंज—03सारण—03समस्तीपुर—03मधेपुरा—03वैशाली—03जहानाबाद—03जमुई—02रोहतास—02सहरसा—02नालंदा—01लखीसराय—01कैमूर—01

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें