कैंपस : स्कूलों में चल रहे अधूरे कार्य को 15 अगस्त तक करना होगा पूरा
जिले के स्कूलों में चल रहे मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य को 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
संवाददाता, पटना जिले के स्कूलों में चल रहे मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य को 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार जारी निर्देश में कहा है कि जिले में जिस स्कूल में वर्ग का निर्माण, शौचालय का निर्माण, भवनों का निर्माण व मरम्त, बोरिंग, चापाकल लगाने जैसे कार्य चल रहे हैं उनको 15 अगस्त तक पूरा करें. उन्होंने जिला अभियंता कोषांग से कहा है कि सभी तरह के निर्माण की जांच कर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्कूलों में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. निरीक्षण के दौरान गंदगी पायी, तो प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कर्मचारी और अधिकारी समय पर कार्यालय आयेंगे. शिक्षकों को इ-शिक्षाकोर्ष पोर्टल पर प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे. ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में कुछ तकनीकी दिक्कत है, तो उसको विभागीय स्तर पर दूर किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है