पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गोपालगंज और दरभंगा जिला के विभिन्न बाढ़ग्रस्त इलाकों हवाई सर्वेक्षण किया. चंपारण तटबंध समेत गोपालगंज के कई तटबंधों का उन्होंने मुआयना किया. करीब डेढ़ घंटे तक हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम ने दरभंगा जिला के मखनाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राहत शिविर में उतरे और इसका निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री शिविर के लोगों से मिले और बच्चों के बीच बिस्किट बांटे. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में रह रहे सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर कराया जाएं. लोगों की अच्छी तरह से देखभाल भी की जाये.
![मुख्यमंत्री ने गोपालगंज और दरभंगा का लिया हवाई जायजा, राहत शिविर के लोगों की कोरोना जांच कराने और हर ख्याल रखने का दिया निर्देश 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/f0020f6b-a67d-4b39-82a8-714237868116/fc5a8f8b_768d_4b8c_9d19_1bf386999154.jpg)
सीएम ने कहा कि शिविर में रह रहे लोगों को अच्छे भोजन एवं आवासन की सुविधा दी जाये. प्रतिदिन शिविर में रह रहे लोगों को काढ़ा भी उपलब्ध कराया जाये. मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट को भी देखा और इसकी चहारदीवारी को ऊंचा करने का निर्देश दरभंगा डीएम को दिया. इसे एयरपोर्ट के सुरक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया.
मुख्यमंत्री ने पुहिया, राजघाट ब्रिज, कोल्हुआघाट ब्रिज, कंकरघाट ब्रिज, बुनियादपुर, मक्षरिया, बरियाहीघाट ब्रिज, हथौरी ब्रिज, बरछिया, हायाघाट, एकमीघाट और बिरनी में तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण किया. उतरने के बाद मखनाही राहत शिविर और सामुदायिक किचेन को जाकर देखा और वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया.
![मुख्यमंत्री ने गोपालगंज और दरभंगा का लिया हवाई जायजा, राहत शिविर के लोगों की कोरोना जांच कराने और हर ख्याल रखने का दिया निर्देश 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/8e9dc4e1-9b3c-44a6-ae59-51c4ee16b42b/c0e398dd_f222_48f4_8c9e_5af6560ee58b.jpg)
इस दौरान उन्होंने यहां रह रहे लोगों से बातचीत कर वहां उपलब्ध करायी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने रसोईघर, चिकित्सकीय सुविधाओं, आवासीय कमरों का भी जायजा लिया. भोजन की गुणवत्ता को भी देखा. उन्होंने बच्चों के बीच बिस्किट भी बांटे. मुख्यमंत्री ने यहां के न्यू बस स्टैंड, दिल्ली रोड, दरभंगा के पास निर्माणाधीन भवन के कार्य में लगे लोगों को कहा कि मॉस्क जरूर पहनें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां लोगों के बीच मुफ्त मास्क का वितरण भी कराया. कहा कि काम करते वक्त भी लोग मॉस्क का प्रयोग जरूर करें. इससे वे खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे. इस दौरान दरभंगा डीएम ने बताया कि यहां रह रहे सभी परिवारों के खाते में छह हजार रुपये की दर से ग्रैचुट्स रिलीफ की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी गयी है. इस केंद्र पर 15 परिवार रह रहे हैं और 709 लोगों को प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं. टेक होम के माध्यम से अन्य प्रभावित लोगों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
![मुख्यमंत्री ने गोपालगंज और दरभंगा का लिया हवाई जायजा, राहत शिविर के लोगों की कोरोना जांच कराने और हर ख्याल रखने का दिया निर्देश 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/59fbc812-b7ec-4396-8847-be3c0de9f1b2/d58b221f_51cd_4a29_93f8_9343e5a82b15.jpg)
मुख्यमंत्री ने दरभंगा के अलावा चंपारण तटबंध और गोपालगंज जिले के विभिन्न तटबंधों का भी एक घंटे तक हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.
शिविर के निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मदन सहनी, विधायक संजय सर्राफ समेत अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, जल संसाधन के सचिव संजीव हंस, दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़बड़े, दरभंगा के आइजी अजिताभ कुमार, डीएम त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Posted By : Kaushal Kishor