अगर आप गाड़ी लेना चाहते हैं लेकिन कीमत की वजह से नहीं ले पाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. गोपालगंज में बहुत ही का दामों पर बाइक और कार की नीलामी की जा रही है. दरअसल मद्य निषेध विभाग ने शराबबंदी कानून के तहत जब्त किये गये वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब जिला स्तर पर ऑफलाइन नीलामी होगी जिसमें आम नागरिक भी हिस्सा ले सकेंगे. नीलामी प्रक्रिया में बदलाव होने से लोगों काफी राहत मिलेगी.
बता दे कि पहले ऑफलाइन बोली प्रक्रिया के तहत नीलामी होती थी. लेकिन इस नियम में बदलाव किया गया था और नीलामी ऑनलाइन होने लगी थी. लेकिन अब एक बार फिर से नीलामी प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. नए नियम के तहत अब वाहनों की नीलामी फिर से ऑफलाइन होगी. इसमें आम आदमी भी हिस्सा ले सकेंगे. इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा फिर नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में 27 और 28 सितंबर को गोपालगंज में 98 वाहनों की नीलामी होगी. शराबबंदी के तहत पकड़े गए इन सभी वाहनों की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में होगी. इसके लिए सूची और नीलामी रेट जारी कर दी गई है. नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी के दौरान जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे ही वाहन दिया जाएगा.
शराबबंदी कानून के तहत गोपालगंज में रोजाना वाहनों की जब्ती हो रही है. ऐसे में लगातार कार्रवाई होने की वजह से थाना परिसर में अब गाड़ियां रखने की जगह नहीं है. इसलिए मद्य निषेध विभाग ने वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए बिक्री की प्रक्रिया तेज कर दी है.
Also Read: पटना : शराब मामले में मद्य निषेध द्वारा जब्त किये गये वाहनों की ऑनलाइन हो रही नीलामी
मद्य निषेध विभाग की इस नीलामी प्रक्रिया में बाइक और कार के साथ नाव और बैलगाड़ी भी शामिल हैं. इन सभी वाहनों की नीलामी के लिए आधार मूल्य बहुत ही कम रखा गया है. बाइक की कीमत 1000 रुपये तो कार के लिए 20000 हजार रुपये निर्धारित किये गए हैं. इसके अलावा नीलामी में शामिल अन्य वाहनों की कीमत भी काफी कम रखी गई है.