संवाददाता, पटना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से शुरू करने का स्कूलों को निर्देश दिया है. बोर्ड की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्धारित तिथि से पहले सिलेबस पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा के लिये लैब और सभी उपकरण की जांच कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में कोई दिक्कत न हो. 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से अलग से एग्जामिनर चयनित कर स्कूलों में भेजा जायेगा.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है