27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:21 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पटना में धनतेरस पर चमकेगा सर्राफा बाजार, जानें टॉप-5 ज्वेलरी शॉप के मालिकों ने क्या कहा

Advertisement

इस वर्ष धनतेरस में सर्राफा बाजार में धूम रहेगी. त्योहारों के साथ-साथ लगन को लेकर हो रही एडवांस बुकिंग और खरीदारी से कारोबारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर के लोग आजकल निवेश की दृष्टि से भी गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनतेरस को लेकर पटना का ज्वेलरी बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. ब्रांडेड ज्वेलर्स से लेकर गैर ब्रांडेड ज्वेलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए नये-नये डिजाइन और कलेक्शन बाजार में उतारे हैं. साथ ही आकर्षक ऑफर और स्पेशल छूट की भी पेशकश कर रहे हैं. पटनाइट्स धनतेरस के लिए अभी से एडवांस बुकिंग करा रहे हैं, ताकि त्योहार के समय भीड़ भाड़ से बचा जा सके. मान्यता है कि इस दिन आभूषण, बर्तन और अन्य नये सामान खरीदने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. परंपरा को देखते हुए बाजार सज गये हैं. अपने-अपने बजट के अनुसार सामान पसंद करने को बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के ज्वेलर्स की मानें, तो अब तक 20 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. एक अनुमान के मुताबिक इस धनतेरस लगभग 150 करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है.

- Advertisement -
Tanishq 3
पटना में धनतेरस पर चमकेगा सर्राफा बाजार, जानें टॉप-5 ज्वेलरी शॉप के मालिकों ने क्या कहा 4

शहर के प्रमुख ज्वेलर्स बोले- हर रेंज में उपलब्ध है नायाब कलेक्शन

  1. तनिष्क फ्रेजर रोड के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि इस बार पूरे इंडस्ट्री में 150 करोड़ से अधिक कारोबार की उम्मीद है, क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस बार 20 फीसदी से अधिक ग्रोथ दिख रहा है. पिछले एक साल में सोना ने 28 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर जगह लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज है. एंटीक ज्वेलरी भी लाइटवेट में उपलब्ध है, जिसे लोग खरीद रहे हैं.
  2. पटना सिटी ( हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा के सामने ) स्थित कल्याण ज्वेलर्स के प्रमुख कुमार गौरी शंकर सिन्हा ने बताया कि कंपनी ने धनतेरस को देखते हुए नये-नये कलेक्शन उतारे हैं. साथ ही वेडिंग के भी नये- नये डिजाइन हमारे यहां उपलब्ध है. सोने के गहने के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. नेकलेस सेट 20- 35 लाख रुपये तक में उपलब्ध है. सिन्हा ने बताया कि कल्याण ज्वेलरी का गोल्ड रेट बाजार से कम होता है.
  3. फ्रेजर रोड और जगदेव पथ तनिष्क के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि सोने के गहने पर 20 फीसदी मेकिंग चार्ज के अलावा 107 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जा रही है. जबकि डायमंड गहने के मूल्य पर 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. यह विशेष ऑफर व छूट तीन नवंबर तक लागू रहेगा. उन्होंने बताया कि कहीं का भी पुराना सोना यहां बदला जा सकता है. उसका सौ फीसदी मूल्य मिलेगा.
  4. हीरा-पन्ना के सीइओ शेखर केसरी ने बताया कि धनतेरस के मौके पर गहने की मेकिंग चार्ज 7.77 फीसदी से शुरू है. वहीं सोने के गहने के लेबर चार्ज पर फ्लैट 35 फीसदी की छूट. जबकि हीरे के गहनों के मूल्य पर 25 फीसदी छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया कि डायमंड गहने की मांग अधिक है. इसलिए कम वेट में भी गहने पेश किये गये है.
  5. बोरिंग रोड स्थित मलाबार शोरूम के प्रबंधक अविनाश सिंह ने बताया कि 50 हजार रुपये तक का सोने के गहने खरीदने पर 200 मिली ग्राम सोना मिलेगा. 50 हजार का डायमंड ज्वेलरी खरीदने पर 400 मिलीग्राम का सोना मिलेगा. सिंह ने बताया कि मलाबार शोरूम में 52 लाख रुपये का डायमंड का सेट उपलब्ध है.
Tanishq 10 1
पटना में धनतेरस पर चमकेगा सर्राफा बाजार, जानें टॉप-5 ज्वेलरी शॉप के मालिकों ने क्या कहा 5

कम वजन और कम मूल्य वाले सोने के सिक्के

ज्वेलरी शोरूम में इस बार कम वजन व मूल्य वाले धनतेरस को खास बनायेंगे. बाजार में 100 मिलीग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध हैं, जिसकी खरीदारी बजट के अनुसार कर सकते हैं. आमतौर पर धनतेरस पर चांदी के पुराने विक्टोरिया वाले सिक्के तथा लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदने की परंपरा रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लोगों ने सोना खरीदना शुरू कर दिया है. धनतेरस के बहाने लोग सोने की खरीदारी करते हैं, क्योंकि इसमें निवेश सुरक्षित माना जाता है.

Tanishq 9
पटना में धनतेरस पर चमकेगा सर्राफा बाजार, जानें टॉप-5 ज्वेलरी शॉप के मालिकों ने क्या कहा 6

एंटीक ज्वेलरी भी लाइटवेट में है उपलब्ध

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बाजार में लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज उपलब्ध है. एंटीक ज्वेलरी भी लाइटवेट में उपलब्ध है. चेन दो ग्राम से, फिंगर रिंग 1.5 ग्राम, इयररिंग दो ग्राम और मंगलसूत्र दो ग्राम से ही शुरू है. वेडिंग सेट 50 ग्राम से शुरू है. इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र शामिल है. डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किया जाता है, जिसमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, नोज पिन, लॉकेट से लेकर कई ज्वेलरी उपलब्ध हैं.

सोने की खरीदारी करें, तो रखें ध्यान

धनतेरस पर सोने की खरीदारी जमकर होती है. सोने की खरीदारी करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. हमेशा हॉलमाrर्क वाली ज्वेलरी ही खरीदें. हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता सुनिश्चित होती है. ज्वेलरी 14, 18 और 22 कैरेट में उपलब्ध होता है. कहीं से भी खरीदारी करें, जीएसटी बिल जरूर लें. बिल लेने का फायदा यह होता है कि कोई भी परेशानी होने या ठगे जाने पर उपभोक्ता फोरम में आप शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: बिहार में 23,801 शिक्षकों की नौकरी खतरे में, हजारों शिक्षकों को फिर से मिलेगा काउंसेलिंग का मौका

चिराग की पार्टी झारखंड में लड़ेगी चुनाव, NDA में सीट शेयरिंग को लेकर बात फाइनल

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें