BPSC : 380 प्रधान शिक्षकों की हुई काउंसेलिंग
बीपीएससी से नियुक्त प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई.
संवाददाता, पटना
बीपीएससी से नियुक्त प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई. पटना में प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग के लिए डीआरसीसी में काउंटर खोले गये हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि पहले दिन 380 प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग के दौरान मूल कागजात की जांच की गयी. काउंसेलिंग 16 दिसंबर तक चलेगी. वहीं जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवर को सक्षमता-टू पास 178 शिक्षक अभ्यर्थियों के थंब इंप्रेशन का मिलान किया गया है. थंब इंप्रेशन का कार्य 10 दिसंबर तक जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है