छह प्रमुख पथों का होगा नवीनीकरण

पथ निर्माण विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले में छह महत्पूर्ण पथों के नवीनीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:19 PM

संवाददाता,पटना पथ निर्माण विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले में छह महत्पूर्ण पथों के नवीनीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इन परियोजनाओं के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों को उन्नत किया जायेगा, जो स्थानीय क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में ओपीआरएमसी फेज 2 के तहत पथ रखरखाव की योजना लागू नहीं होने के फलस्वरूप विभाग द्वारा वैकप्लिक व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना से मुजफ्फरपुर जिले में छह महत्पूर्ण पथों के नवीनीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिलना इस दिशा में एक महत्पूर्ण कदम है. उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सड़कों के नवीनीकरण से न केवल मुजफ्फरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा.

श्री सिन्हा ने बताया कि एनएच 28 से एनएच 102 को जोड़ने वाला कांटी से मड़वन पथ की कुल लंबाई 12.55 किमी है.इसमें 6.95 किमी पथ का नवीनीकरण किया जायेगा. इसके लिए पांच कराेड़ 23 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.इस पथ के निर्माण के बाद कांटी, मड़वन और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन की स्थिति बेहतर होगी. साथ ही अंचल कार्यालय और कांटी रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित रास्ता मिलेगा.

इसी प्रकार कांटी से रघईघाट पथ में 6.3 किमी पथ का नवीनीकरण किया जायेगा. इसके लिए पांच करोड़ 84 लाखरुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.यह पथ मुजफ्फरपुर को शिवहर और सीतामढ़ी जिलों से जोड़ता है. इसके नवीनीकरण से मुजफ्फरपुर शहर को विभिन्न गांवों और प्रखंड मुख्यालयों से जोड़ने में आसानी होगी.

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि तुर्की चौक से पक्की सराय चौक, मधौल, केरमा, सुस्ता और कच्ची-पक्की चौक पथ जिसकी कुल लंबाई 19.25 किमी है, जिसमें से 11.10 किमी का नवीनीकरण कार्य प्रस्तावित है.इसके लिए रुपये 7.39 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इस परियोजना के तहत जल निकासी के लिए 1650 मीटर लंबाई में आरसीसी ड्रेनेज सिस्टम भी स्थापित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version