शहर में जल्द छह स्थानों पर लगेंगे बोरिंग, तीन जगहों पर 15 दिनों में पूरा होगा काम
पटना शहर में जल्द छह जगह बोरिंग लगेंगे. इनमें से तीन जगहों बसावन पार्क, निराला नगर और सरिस्ताबाद पूरवारी टोला में बोरिंग लगायी जा चुकी है.
संवाददाता, पटना पटना शहर में जल्द छह जगह बोरिंग लगेंगे. इनमें से तीन जगहों बसावन पार्क, निराला नगर और सरिस्ताबाद पूरवारी टोला में बोरिंग लगायी जा चुकी है. ट्रासफॉर्मर की व्यवस्था भी हो गयी है और बोरिंग को बिजली कनेक्शन देकर 15 दिनों के भीतर चालू कर दिया जायेगा. वहीं, दीघा के पाटीपुल, गर्दनीबाग वार्ड नंबर 16 में कच्ची तालाब के पास वेंडिंग जोन के पीछे और राजीवनगर में नाला के पास बोरिंग लगायी जा चुकी है. लेकिन ट्रांसफार्मर और कुछ अन्य सहायक उपकरणों की कमी के चलते इन्हें चालू करने में लगभग एक महीने का समय लगेगा. पटना नगर निगम इसी महीने टंकी वाले वाहनों से निगम नीर की आपूर्ति शुरू कर देगी. इसके लिए छह पुराने वाहनों को फेब्रिकेट कर उस पर टंकी लगायी जायेगी और उसमें स्वच्छ पानी भरकर भीड़ वाले जगहों पर जाकर लगा दिया जायेगा. टंकी के नल के पास एक गिलास भी बंधा रहेगा जिससे नल से पानी निकाल कर लोग पी सकेंगे. नगर निगम की यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क होगी और इन्हें उन जगहों पर उपलब्ध करवाया जायेगा जहां प्याऊ की सुविधा नहीं है. पटना नगर निगम ने गर्मियों की शुरूआत के बाद बीते माह के पहले सप्ताह से 25 बस क्यू शेल्टर पर अस्थायी प्याऊ खोला है. इसके साथ साथ बीते सप्ताह सात पुराने प्याऊ का जीर्णोद्धार कर दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है