चाकूबाजी में दूसरे पक्ष का युवक भी है घायल

मैथन चार नंबर क्लब में 30 अप्रैल को शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना में दूसरे पक्ष के दुर्गापुर निवासी आकाश उर्फ सोंटी भी गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज दुर्गापुर स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:35 AM

एक पक्ष के घायल युवक की शुक्रवार को हुई थी मौतमैथन ओपी में रात में ग्रामीणों ने किया था हंगामा

मैथन.

मैथन चार नंबर क्लब में 30 अप्रैल को शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना में दूसरे पक्ष के दुर्गापुर निवासी आकाश उर्फ सोंटी भी गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज दुर्गापुर स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मामले में मैथन पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी छत्तीसगढ़ निवासी वरुण शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी दोस्त बताये जा रहे हैं.

परिजनों ने विश्वजीत का किया अंतिम संस्कार : 30 अप्रैल को मैथन एरिया चार नंबर क्लब में मैथन निवासी राहुल पासवान की शादी थी. शादी में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद चाकूबाजी की घटना में कमलपुर निवासी विश्वजीत महतो, दुर्गापुर निवासी आकाश उर्फ सोंटी गंभीर रूप से घायल हो गया. विश्वजीत का धनबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने धनबाद से शव लाकर मैथन ओपी में शुक्रवार की रात जमकर हंगामा किया. ग्रामीण आरोपी आकाश उर्फ सोंटी व राहुल पासवान को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस दुर्गापुर पहुंची एवं थाना में मौजूद ग्रामीणों को वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाया कि आकाश भी गंभीर रूप से घायल है. उसका भी इलाज चल रहा है. इसके बाद रात करीब दो बजे ग्रामीण शांत हुए. इधर, शनिवार की सुबह विश्वजीत के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों कल्याणेश्वर घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version